Ram Navami 2024 Messages and Quotes: हर साल चैत्र मास की शुक्‍ल पक्ष की नवमी तिथि पर राम जन्‍मोत्‍सव मनाया जाता है. इस दिन को राम नवमी के तौर पर जाना जाता है. कहा जाता है कि इसी दिन भगवान राम धरती पर अवतरित हुए थे. इस दिन श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. घरों-मंदिरों में विशेष आयोजन होते हैं. अयोध्‍या में भगवान राम के विराजमान होने के बाद इस साल की राम नवमी और भी खास हो चुकी है. ऐसे में लोग इस साल इस त्‍योहार को लेकर कहीं ज्‍यादा उत्‍साहित हैं. राम नवमी के दिन सुबह से ही सोशल मीडिया पर मैसेज आना शुरू हो जाते हैं. आप भी यहां दिए जा रहे कुछ मैसेज, कोट्स भेजकर रामभक्‍तों को 'Ram-Ram' बोल सकते हैं.

राम नवमी पर इन संदेशों को भेजें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है.

जो भरत, शत्रुघ्‍न, लक्ष्मण के भ्राता हैं.

जिनके चरणों में हैं हनुमान लला, वो पुरुषोतम राम हैं.

ऐसे मर्यादा पुरुषोतम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है.

राम नवमी की हार्दिक बधाई

ना पैसा लगता हैं, ना खर्चा लगता है.

राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है.

राम नवमी की हार्दिक बधाई

राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं.

मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं. 

राम नवमी की हार्दिक बधाई

राम जिनका नाम है,

अयोध्या जिनका धाम है, 

ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है. 

आपको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

गुणवान तुम बलवान तुम, भक्तों को देते हो वरदान तुम.

भगवान तुम हनुमान तुम, मुश्किल को कर देते आसान तुम.

राम नवमी की हार्दिक बधाई

नवमी तिथि मधुमास पुनीता, 

शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,

मध्य दिवस अति शीत न घामा, 

पवन काल लोक विश्रामा.

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,

लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,

राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी.

राम नवमी की हार्दिक बधाई