Happy Ram Navami 2023: राम नवमी के शुभ मौके पर अपने करीबियों को इन संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं
Ram Navami Wishes- राम नवमी का दिन बेहद शुभ माना जाता है. सुबह से ही सोशल मीडिया पर मैसेज भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है. अगर आप भी इस शुभ मौके पर करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो इन संदेशों के जरिए दे सकते हैं.
Ram Navami 2023 Messages in Hindi: हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को राम नवमी (Ram Navami) का पर्व मनाया जाता है. इसी दिन नवरात्रि के पर्व का समापन होता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. इस बार 30 मार्च को राम नवमी पड़ है. राम नवमी का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर बड़े आयोजन किए जाते हैं. सुबह से ही सोशल मीडिया पर मैसेज भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है. अगर आप भी इस शुभ मौके पर अपने करीबियों को राम नवमी की बधाई (Ram Navami Wishes) देना चाहते हैं तो इन संदेशों के जरिए दे सकते हैं.
- ना पैसा लगता हैं, ना खर्चा लगता है.
राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है.
राम नवमी की हार्दिक बधाई
- नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा.
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
- राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है.
आपको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
- राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं.
मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं.
राम नवमी की हार्दिक बधाई
- क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है.
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के भ्राता हैं.
जिनके चरणों में हैं हनुमान लला, वो पुरुषोतम राम हैं.
ऐसे मर्यादा पुरुषोतम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है.
राम नवमी की हार्दिक बधाई
- गुणवान तुम बलवान तुम, भक्तों को देते हो वरदान तुम.
भगवान तुम हनुमान तुम, मुश्किल को कर देते आसान तुम.
राम नवमी की हार्दिक बधाई
- निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी.
राम नवमी की हार्दिक बधाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें