Happy New Year 2025 Messages and Quotes: नई उम्‍मीदों के साथ एक बार फिर से नया साल आ गया है. ये समय बीते साल में जो कुछ भूल या गलतियां हुईं, उनसे सबक लेने के बाद एक नई शुरुआत करने का है. नया साल सबके लिए मंगलमय हो, हर कोई ये कामना करता है. नव वर्ष के पहले दिन सुबह से ही मैसेज भेजने की शुरुआत हो जाती है. अगर आप भी इस मौके पर अपने करीबियों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे कुछ संदेशों के जरिए दे सकते हैं. ये शुभकामना संदेश आपके रिश्‍तों में नई ऊर्जा भरने का काम करेंगे और रिश्‍तों में प्रेम और अपनापन बढ़ा देंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- नव मन नव तन नव जीवन ले, 

आओ नूतन वर्ष मनाओ, 

नव पथ नव गति नव चाह लिए, 

नव आशा का हर्ष मनाओ.

Happy New Year 2025

- दोस्त को दोस्ती से पहले, 

प्यार को मोहब्बत से पहले, 

खुशी को गम से पहले, 

और आप को सबसे पहले 

मुबारक हो नया साल.

- बीत गया जो साल भूल जाएं,

इस नए साल को गले लगाएं,

करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर,

इस साल के सारे सपने पूरे हो जाएं.

नए साल की शुभकामनाएं

- नया सवेरा आया नई किरण के साथ,

नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,

आपको नया साल 2024 मुबारक हो,

मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ.

Happy New Year 2025

- हर साल आता है, हर साल जाता है,

इस साल आपको वो सब मिले, 

जो आपका दिल चाहता है.

हैप्पी न्यू ईयर 2025

- शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार, 

आपने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार

नया साल 2025 मुबारक हो

- नया साल आया बनकर उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

 हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

 यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

- नए साल पर खुशियों की बरसात हो,

प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो,

रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए,

सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो

Happy New Year 2025

- May each day of the New Year be special for you, and may no moment be filled with sadness. Wishing you a Happy New Year 2025

- May every morning of the New Year bring you messages of success, and may your life be filled with happiness. Wishing you a prosperous New Year 2025!

- Move forward with a positive mindset and face every challenge with courage. May this New Year bring you new heights of success. Happy New Year 2025

- Every moment spent with you is special to me. May this New Year bring happiness and health to our family. Wishing you a Happy New Year 2025!

- Each year adds a new chapter to life; may this year's book be filled with happiness and success. Wishing you a Happy New Year 2025!