Mahavir Jayanti 2023 Wishes: हिंदी पंचांग के अनुसार, चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को महावीर जयंती मनाई जाती है. इस प्रकार साल 2023 में 3 अप्रैल को महावीर जयंती है. महावीर जयंती जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है. भगवान महावीर को वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है. महावीर जी 24वें और आखिरी जैन ऋषि माने जाते हैं. यह जैनियों के लिए सबसे शुभ दिन है और जैन धर्म के अंतिम आध्यात्मिक शिक्षक (महावीर) की याद में दुनिया भर के जैन समुदाय द्वारा मनाया जाता है. जैन धर्म के अनुयायी धूमधाम से महावीर जयंती मनाते हैं. 30 वर्ष की उम्र में भौतिक सुखों का त्याग इस दिन जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म बिहार के वैशाली कुंड ग्राम में हुआ था. धार्मिक शास्त्रों की मानें तो 599 ईसा पूर्व में बिहार के कुंडा ग्राम में महावीर स्वामी का जन्म हुआ था. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के बचपन का नाम वर्धमान था. 30 वर्ष की उम्र में महावीर स्वामी ने भौतिक सुखों का त्याग कर अध्यात्म जीवन को ग्रहण किया था. उस समय महावीर स्वामी ने लगातार 12 वर्षों तक कठिन तपस्या की, जिससे उन्होंने अपनी सभी इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर ली थी। बाद में उन्होंने दिगंबर स्वरूप को स्वीकार कर लिया. इस खुशी के मौके पर लोग एक दूसरे को संदेश भेजकर महावीर जयंती की भी शुभकामनाएं देते हैं. आप भी अपने प्रियजनों को ये संदेश भेजकर महावीर जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं- महावीर जयंती कोट्स, मैसेज शुभकामनाएं (Mahavir Jayanti Quotes, Message in Hindi) आत्मा अकेले आती है अकेले चली जाती है, न कोई उसका साथ देता है न कोई उसका मित्र बनता है। Happy Mahavir Jayanti! जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया, अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया, उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन! Happy Mahavir Jayanti! अरिहंत की बोली सिद्धों का सार आचार्यों का पाठ साधुओं का साथ अहिंसा का प्रचार Happy Mahavir Jayanti! भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे, बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे। करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं, भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे। महावीर जयंती की शुभकामनाएं।   जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया, अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया, उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन! Happy Mahavir Jayanti! सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने Happy Mahavir Jayanti! सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार यही है भगवान महावीर का सार । Happy Mahavir Jayanti! महावीर जयंती 2023 की शुभकामनाएं भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे, बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे। करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे। Happy Mahavir Jayanti! जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया। उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन,उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन। Happy Mahavir Jayanti! आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड, लालच, आसक्ति और नफरत। Happy Mahavir Jayanti ! खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है। Happy Mahavir Jayanti! सत्य, अहिंसा, धर्म हमारा नवकार हमारी शान है, महावीर जैसा नायक पाया, जैन हमारी पहचान है ! Happy Mahavir Jayanti! क्रोध को शांति से जीते, दुष्ट को साधुता से जीते, कृपण को दान से जीते, असत्य को दान से जीते, असत्य को सत्य से जीते, Happy Mahavir Jayanti!