Happy Eid al-Adha 2023 Shayari: ईद-उल-अजहा को बकरीद या बकरा ईद भी कहते हैं. आज देशभर में ये त्‍योहार मनाया जा रहा है. मुस्लिम धर्म का ये बड़ा त्‍योहार है. इस दिन को हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. अगर आप भी आज अपने मित्रों और करीबियों से दूर हैं, तो इन संदेशों के जरिए उन्‍हें बकरीद की मुबारकबाद दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- रात को नया चांद मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलन्दी मुबारक,

ईद-उल-अजहा 2023 मुबारक

- बकरीद का त्योहार आया है,

खुशियां अपने संग लाया है,

खुदा ने दुनिया को महकाया है,

देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,

आप सभी को दिल से बकरीद मुबारक!

- चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

हमारी दुआ है इस बकरीद वो मिल जाए आपको

हैप्पी बकरीद 2023

- आपकी ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

आपकी राहों में मिले रजा-ए-खुदा,

दुआ है फना हो जाए लब्ज-ए-गम,

आप पर सदा बरसे रहमत-ए-खुदा,

Eid-Ul-Adha 20233

- दीपक में अगर नूर न होता

तन्हा दिल यूं मजबूर न होता

मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता

अगर आपका घर इतनी दूर न होता

हैप्पी ईद-उल-अजहा 2023

- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल

दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल

चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत

इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद-अल-अजहा

Eid al-Adha Mubarak !

- दिल जलते और जगमगाते रहें

हम आपको इसी तरह याद करते रहें

जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी

आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

बकरा ईद की मुबारकबाद 2023

- फूलों की तरह हंसते रहो

भंवरों की तरह गुनगुनाओ

अल्लाह का हो नाम लबों पर

जमकर ये बकरीद मनाए

ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद 2023