Happy Buddha Purnima Messages: आज बुद्ध पूर्णिमा है. इसे वैशाख पूर्णिमा के तौर पर भी जाना जाता है. मान्‍यता है कि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्‍म एक राजघराने में राजकुमार सिद्धार्थ के रूप में हुआ था. कहा जाता है कि सिद्धार्थ के जन्‍म के समय ही ये भविष्‍यवाणी कर दी गई थी कि आगे चलकर ये बच्‍चा कितना बड़ा संत बनेगा. 35 वर्ष की आयु में उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और वे सिद्धार्थ से गौतम बुद्ध बने. बौद्ध समुदाय को मानने वाले बुद्ध पूर्णिमा को धूमधाम से मनाते हैं. सुबह से ही सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले मैसेज आना शुरू हो जाते हैं. आज 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अगर आप भी करीबियों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे संदेशों के जरिए दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि,

संघं शरणं गच्छामि, बुद्धं शरणं गच्छामि.

बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!

दिल में नेक ख्याल हो,

और होंठो पर सच्चे बोल,

बुद्ध जयंती के अवसर पर,

आपको शांति मिले अनमोल.

Happy Buddha Purnima 

जीवन में कई संकट आयेंगे,

पर बुद्ध की तरह शांत रहो,

इस बुद्ध जयंती को दिल से मनाओ,

मन की हर बात हर काम प्रेम से करो.

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

ज्ञान में है असीम शांति,

सदा रहे प्रभु का ध्यान,

यही कहती है बुद्ध की पाती,

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

प्रभु का हाथ आपके सर पर हो,

सुख समृद्धि आपके दर पर हो

जो आप चाहे वो जरूर पाए,

Happy Buddha Purnima 2024

प्रेम स्वभाव और शांति,

यही है भगवान बुद्ध की दिशा,

इस बुद्ध पूर्णिमा पर

करते हैं आपकी खुशहाली की आशा.

Happy Buddha Purnima 2024

ध्यान में है वास्तविक सुख,

ज्ञान में है असीम शांति,

सदा रहे प्रभु का ध्यान,

यही कहती है बुद्ध की पाती

Happy Buddha Purnima 2024

प्रेम धारा बनके बहो

सच का साथ देते रहो

अच्छा सोचो अच्छा कहो

प्रेम धारा बनके बहो

आपके लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ हो