Happy Buddha Purnima 2023: इन संदेशों के जरिए बुद्ध पूर्णिमा के दिन अपने करीबियों को भेजें शुभकामनाएं
Buddha Purnima 2023 Wishes: माना जाता है कि भगवान बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था. इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है. बौद्ध समुदाय से जुड़े लोगों के बीच ये दिन एक पर्व की तरह धूमधाम से मनाया जाता है.
Happy Buddha Purnima Messages: भगवान बुद्ध को विष्णु भगवान का अवतार कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि उनका जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था, इसलिए वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) के दिन को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. बौद्ध समुदाय को मानने वाले बुद्ध पूर्णिमा के दिन को निर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं. सुबह से ही सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले मैसेज आना शुरू हो जाते हैं. इस बार बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को है. आप भी अगर इस मौके पर अपने करीबियों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे संदेशों के जरिए भेज सकते हैं.
- बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि,
संघं शरणं गच्छामि, बुद्धं शरणं गच्छामि.
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!
- दिल में नेक ख्याल हो,
और होंठो पर सच्चे बोल,
बुद्ध जयंती के अवसर पर,
आपको शांति मिले अनमोल.
Happy Buddha Purnima
- जीवन में कई संकट आयेंगे,
पर बुद्ध की तरह शांत रहो,
इस बुद्ध जयंती को दिल से मनाओ,
मन की हर बात हर काम प्रेम से करो.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
- ज्ञान में है असीम शांति,
सदा रहे प्रभु का ध्यान,
यही कहती है बुद्ध की पाती,
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
- प्रभु का हाथ आपके सर पर हो,
सुख समृद्धि आपके दर पर हो
जो आप चाहे वो जरूर पाए,
Happy Buddha Purnima 2023
- प्रेम स्वभाव और शांति,
यही है भगवान बुद्ध की दिशा,
इस बुद्ध पूर्णिमा पर
करते हैं आपकी खुशहाली की आशा.
Happy Buddha Purnima 2023
- ध्यान में है वास्तविक सुख,
ज्ञान में है असीम शांति,
सदा रहे प्रभु का ध्यान,
यही कहती है बुद्ध की पाती
Happy Buddha Purnima 2023
- प्रेम धारा बनके बहो
सच का साथ देते रहो
अच्छा सोचो अच्छा कहो
प्रेम धारा बनके बहो
आपके लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ हो
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें