Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलिवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. आज के समय में अमिताभ को लोग आवाज से पहचानते हैं लेकिन एक समय था जब उन्हें इसी आवाज और ज्यादा हाइट के कारण कई जगहों से रिजेक्ट किया गया. तो चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ मजेदार किस्से. फिल्म सात हिंदुस्तानी से किया था बॉलीवुड डेब्यू 11 अक्टूबर 1942 के दिन इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ था. बिग बी ने साल 1969 के दौरान फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अमिताभ बच्चन एक्टिंग से पहले इंजीनियर बनना चाहते थे, उनका सपना था कि वह इंडियन एयरफोर्स जॉइन करे. जब अमिताभ मुंबई आए तो उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. उस समय उनका कोई भी जानने वाला मुंबई में नहीं रहता था. लेकिन उस वक्त  सिंगर महमूद ने उन्हें अपने घर में पनाह दी और उनकी काफी मदद की. आवाज सुनकर किया गया रिजेक्ट फिल्म से पहले अमिताभ ने सोचा कि रेडियो में कुछ दिन काम किया जाए फिर आगे का सोचा जाएगा. इसलिए वे रेडियो स्टेशन गए लेकिन उनकी आवाज सुनकर ही उन्हें साफ तौर पर रिजेक्ट कर दिया गया. उस समय उन्होंने रेडियो के अंग्रेजी प्रोग्राम के लिए टेस्ट दिया था, जिसमें उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद हिंदी टेस्ट में भी उनके साथ यही हुआ. उन्हें अपनी आवाज की वजह से कई बार आलोचना सहनी पड़ी. दोनों हाथों से लिखते हैं अमिताभ आपने कई बार देखा होगा कि कोई लेफ्ट हैंड से लिखता है कोई राइट हैंड से लेकिन अमिताभ ऐसे सख्स हैं जो दोनों हाथों से लिखते हैं. फिल्म में आने से पहले अमिताभ अपना सरनेम श्रीवास्तव लगाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने पिता के सरनेम ‘बच्चन’ का सरनेम की तरह इस्तेमाल करना शुरु किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 फिल्मों में किया डबल रोल अमिताभ ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ख्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म सात हिन्दुस्तानी के सात कलाकारों में एक कलाकार के रूप में की थी. फिल्म सात हिन्दुस्तानी में काम के लिए अमिताभ बच्चन को पांच हजार रुपये मिले थे.उन्होंने अब तक 100 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डबल रोल का किरदार निभाया है. उन्होंने 10 फिल्मों में डबल रोल किया है. कई फ्लॉप फिल्मों के बाद दी हिट अमिताभ बच्चन ने  1969 से 1973 के बीच लगभग 12 फ्लॉप फिल्में दी. इसके बाद बिग बी की कई फिल्में हिट भी हुई.  दीवार से लेकर जंजीर, नमक हलाल, गुड्डी, नमक हराम, सौदागर जैसी कई फिल्में काफी हिट हुई हैं.