GSEB HSC 12th Result 2023 Declared: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GSHSEB या GSEB) ने 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट (GSEB HSC Result 2023) जारी कर दिया है. आप आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट (GSEB HSC 12th Result) चेक कर सकते हैं. GSEB HSC 12th Result 2023 Declared: इतना प्रतिशत हुआ रिजल्ट इस साल गुजरात बोर्ड की कक्षा 12वीं के साइंस रिजल्ट (GSEB HSC Result) में 65.58 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. ग्रुप ए का कुल पास प्रतिशत 72.27 प्रतिशत और ग्रुप बी का 61.71 प्रतिशत रहा है.  GSEB HSC 12th Result 2023 Declared: वॉट्सअप से ऐसे चक करें रिजल्ट वॉट्सअप से रिजल्ट चेक करने के लिए अपना सीट नंबर 6357300971 पर भेजें. आपका रिजल्ट आपको दिख जाएगा. GSEB HSC 12th Result 2023 DECLARED: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
  • रिजल्ट चेक करें पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • GSEB HSC 12th Result 2023 चेक कर डाउनलोड करें.