गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भी नहीं पसंद है 'मंडे'! दे दिया हफ्ते के सबसे खराब दिन का तमगा, लोगों ने बताया अपना दर्द
Guinness World Records: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोवार को हफ्ते का सबसे खराब दिन करार दिया है. जी हां, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक ट्वीट को इसका ऐलान किया है.
Guinness World Records: सोमवार-हफ्ते का वो दिन, जो शायद किसी को पसंद नहीं आता. चाहें स्कूल जाने वाला एक छोटा बच्चा हो या कॉरपोरेट ऑफिस जाने वाला कोई प्रोफेशनल, सोमवार किसी को भी फूटी आंख नहीं सुहाता है. रविवार का वीकेंड खत्म होते ही लोगों को सबसे ज्यादा गम इसी बात का होता है कि अब सोमवार को ऑफिस या स्कूल जाना पड़ेगा. ऐसा नहीं है कि यह बात सिर्फ हम नहीं बोल रहे हैं. दुनियाभर में रिकॉर्ड्स बांटने वाली संस्था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भी सोमवार पसंद नहीं है. Guinness World Records ने सोमवार को हफ्ते का सबसे खराब दिन करार दिया है. जी हां, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक ट्वीट को इसका ऐलान किया है.
क्या है पूरा मामला
Guinness World Records ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा, "हम आधिकारिक तौर पर सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का रिकॉर्ड दे रहे हैं." हालांकि गिनीज ने यह ट्वीट मजाक में किया है या वास्तव में मंडे को हफ्ते के सबसे खराब दिन का तमगा दे दिया गया है, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन लोगों ने इस पर मजेदार रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
लोगों ने दिया ये रिप्लाई
Jimmy mcgill नाम के एक यूजर ने लिखा कि मै इसिलिए मंडे को छुट्टी ले लेता हूं. इसके रिप्लाई में गिनीज ने कहा कि "स्मार्ट".
वहीं एक यूजर Red the Angry Bird ने कहा कि बहुत देर लग गई है आपको. इसके रिप्लाई में गिनीज ने कहा, "हां हमें पता है."