Grammy Awards 2023: ग्रैमी अवॉर्ड्स में बजा भारत का डंका, रिकी केज ने डिवाइन टाइड्स' के लिए जीता ग्रैमी, देखें विनर्स की लिस्ट
Grammy Awards 2023: ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने एक बार फिर भारत का मान बढ़ा दिया है. रिकी केज ने तीसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.
Grammy Awards 2023: ग्रैमी अवॉर्ड्स में बजा भारत का डंका, रिकी केज ने डिवाइन टाइड्स' के लिए जीता ग्रैमी, देखें विनर्स की लिस्ट
Grammy Awards 2023: ग्रैमी अवॉर्ड्स में बजा भारत का डंका, रिकी केज ने डिवाइन टाइड्स' के लिए जीता ग्रैमी, देखें विनर्स की लिस्ट
Grammy Awards 2023: ग्रैमी अवॉर्ड संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है. इसे जीतना दुनिया के हर सिंगर का सपना होता है. म्यूजिक वर्ल्ड का ‘ऑस्कर’ कहे जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड को हर साल म्यूजिक इंडस्ट्री से किसी न किसी तरह से जुड़े लोगों को दिया जाता है. इस वर्ष 65 वें ग्रैमी पुरस्कार का आयोजन बीते रविवार को किया गया, जिसे पॉपुलर कॉमेडियन ट्रेवर नूह ने होस्ट किया.
Just won my 3rd Grammy Award. Extremely grateful, am speechless! I dedicate this Award to India.@copelandmusic
— Ricky Kej (@rickykej) February 6, 2023
Herbert Waltl Eric Schilling Vanil Veigas Lonnie Park pic.twitter.com/GG7sZ4yfQa
Grammy Awards 2023 Full List of winners: ग्रैमी अवॉर्ड्स' में फिर बजा भारत का डंका
म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने एक बार फिर भारत का मान बढ़ा दिया है. Ricky Kej को तीसरी बार ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. रिकी को ये अवॉर्ड उनकी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' (Divine Tides) के लिए दिया गया है. रिकी केज के एल्बम को सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटगरी में नॉमिनेट किया गया था. संगीतकार ने इस अवार्ड को मशहूर ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ शेयर किया है. 65वें ग्रैमी अवार्ड्स में दोनों को यह अवार्ड सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगरी के लिए मिला है.
Grammy Awards 2023 Full List of winners: रिकी केज ने ट्विटर पर दी जानकारी
रिकी केज ने ट्वीटर पर इस खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हुई हैं. जिनमें वह वॉर्ड पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर पोस्ट करते हुए रिकी ने लिखा कि ‘अभी-अभी मैंने तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. बहुत आभारी हूँ, स्पीचलेस हूँ! मैं यह पुरस्कार भारत को समर्पित करता हूं’
Grammy Awards 2023 Full List of winners: सबसे ज्यादा ग्रैमी जीतने वाली हस्ती बियोंसे
अमेरिकी पॉप स्टार Beyonce ने 2 ग्रैमी जीते. यह उनका 32 वां ग्रैमी था. बियोंसे ने करियर में सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं. वहीं एक ही रात में सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड लेट किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के नाम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Grammy Awards 2023 Full List of winners: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
- बेस्ट म्यूजिक वीडियो: ‘ऑल टू वेल: द शॉर्ट फिल्म’ के लिए टेलर स्विफ्ट
- बेस्ट इमर्सिव ऑडियो: भारत के रिकी केज – डिवाइन टाइड्स
- बेस्ट नृत्य/इलेक्ट्रॉनिक एल्बम: बेयोंसे – रेनेसां
- बेस्ट रैप एल्बम: केंड्रिक लैमर – मिस्टर मोराले एंड द बिग स्टेपर्स
- बेस्ट म्यूजिक सिटी एल्बम – बैड बनी – अन वेरानो सिन टी
- बेस्ट पॉप जोड़ी / समूह प्रदर्शन – सैम स्मिथ और किम पेट्रास – अनहोली
- बेस्ट कंट्री एल्बम – विली नेल्सन – ए ब्यूटीफुल टाइम
- बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग – बेयोंसे – कफ इट
- बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- हैरी स्टाइल्स- हैरी हाउस
- बेस्ट नृत्य/इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग – बेयोंसे – ब्रेक माय सोल
- बेस्ट वैश्विक म्यूजिक प्रदर्शन – वाउटर केलरमैन, जेक्स बैंटविनी और नोमसेबो जिकोड – बायेथे
- बेस्ट कंट्री सिंगर सिंगल परफॉर्मेंस – विली नेल्सन – लाइव फॉरएवर
- बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेंस- मुनि लांग
- बेस्ट रैप परफॉर्मेंस – केंड्रिक लैमर – द हार्ट पार्ट 5
- बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस- टोनी इयोमी वाले ओजी ऑस्बॉर्न – डिग्रेडेशन रूल्स
11:43 AM IST