Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर की ये मांग
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वे पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में बीएस VI मानदंडों का पालन न करने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रभावी ढंग से प्रतिबंध लगाएं.
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसी दौरान दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वे पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में बीएस VI मानदंडों का पालन न करने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रभावी ढंग से प्रतिबंध लगाएं और NCR में भी ऐसे वाहनों पर प्रतिबंध लगाएं.
दिल्ली NCR में आने वाली बीएस 4 वाहन प्रतिबंध
इस पत्र में गोपाल ने आगे अनुरोध करते हुए लिखा कि वे दिल्ली के सभी 5 पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की एक आपात बैठक बुलाएं. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को इस पत्र में लिखा किवे पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में बीएस 4 मानदंडों का पालन न करने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रभावी ढंग से प्रतिबंध लगाए और NCR में भी ऐसे वाहनों पर प्रतिबंध लगाए.
#WATCH | pic.twitter.com/kc57o2py9h
— ANI (@ANI) November 4, 2023
दिल्ली में AQI 'खतरनाक'
बता दें कि दिल्ली में AQI 500 के पार जा चुका है. वहीं NCR भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (T3) पर AQI 571 दर्ज किया गया. दिल्ली के धीरपुर में सुबह के वक्त AQI 542 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा में भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं. यहां AQI गंभीर श्रेणी पहुंच गया है जो 576 दर्ज किया गया है. बता दें कि सेक्टर 116 में AQI 426 दर्ज किया गया है. वहीं नोएडा सेक्टर 62 में AQI 428 दर्ज किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली का प्रदूषण 30 सिगरेट पीने के बराबर
इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450-500 है, ये रोजाना 25 से 30 सिगरेट पीने के बराबर है यानी ये वायु प्रदूषण आपके शरीर को उसी तरह नुकसान पहुंचा रहा है, जो नुकसान रोजाना 25-30 सिगरेट पीने से होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:30 PM IST