Goa Board Result 2023: जल्द जारी होगा गोवा बोर्ड का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
Goa Board Result 2023: गोवा बोर्ड रिजल्ट आज जारी होने वाला है, इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने नतीजे 4.30 बजे के बाद देख सकते हैं.
Goa HSSC Result 2023 Date & Time: अब जल्द ही गोवा बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज रिजल्ट की घोषणा की है. BSHSE कक्षा 12वीं के रिजल्ट कल यानी 6 मई, 2023 को शाम 4.30 बजे जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in या results.gbshsegoa.net पर जाकर (Goa HSSC Result 2023 ) रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस लिंक से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट अगर आपने यह परीक्षा दी है तो दिए गए इस लिंक https://www.gbshse.in/#/home पर क्लिक कर आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल का रिजल्ट (Goa HSSC Result 2023) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा बोर्ड द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल, ग्राउंड फ्लोर, शिक्षा निदेशालय, पोरवोरिम गोवा में आयोजित की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. इस दिन हुई थी परीक्षा GBSHSE कक्षा 12वीं या HSSC परीक्षा बोर्ड (Goa Board) की परीक्षा दो टर्म में ली गई थी. टर्म 1 10 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक लिया गया था और टर्म 2 15 मार्च से 31 मार्च 2023 तक लिया गया था. इस साल कुल 19802 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. जिसमें 9930 लड़के और 9872 लड़कियां हैं. How To Check Goa Board HSSC Result 2023 आधिकारिक वेबसाइट results.gbshsegoa.net पर जाएं. होम पर रिजल्ट लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें. अब अपनी सारी डीटेल्स भरें और ओके करें. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखेगा. कॉपी रीचेक के लिए करना होगा ये काम अगर आप अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं तो कॉपी री-चेक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको रिवेल्युएशन एप्लीकेशन (Revaluation Application) फॉर्म भर कर दोबारा री-चेक होने के लिए भेज सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ फीस भी देनी होगी. अगर आप यह परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं तो आपको सप्लीमेंट्री एग्जाम पास होने के लिए एक और मौका दिया जाएगा.