Gift Ideas for Parents: आज एक जून को Global Day of Parents मनाया जाता है. ये दिन हमारे जन्‍मदाताओं को समर्पित होता है. वो माता-पिता जो बच्‍चों को जन्‍म देने के साथ उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए उनमें संस्‍कारों को पिरोते हैं. उठना-बैठना और चलना सिखाते हैं. बेहतर शिक्षा के साथ उन्‍हें एक जिम्‍मेदार नागरिक बनाते हैं और इसके बदले में वे बच्‍चों से किसी तरह की कोई उम्‍मीद नहीं रखते. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे माता-पिता को शुक्रिया कहने का दिन है ग्‍लोबल डे ऑफ पैरेंट्स (Global Day of Parents). अगर आप भी अपने माता-पिता को उनके नि:स्‍वार्थ प्रेम के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं, तो आज के दिन उन्‍हें महंगी चीजें नहीं, बल्कि वो उपहार दीजिए जिससे आप अपने प्रेम को उनके सामने व्‍य‍क्‍त कर पाएं और जिसे पाकर आपके माता-पिता भी इमोशनल हो जाएं.

सबसे बहुमूल्‍य गिफ्ट आपका समय

आज के समय में हम सब नौकरी और भागदौड़ में इतने व्‍यस्‍त हैं कि परिवार, खासतौर पर बुजुर्ग माता-पिता को अपना समय ही नहीं दे पाते. आज इस खास मौके पर आप उनके लिए समय निकालें. छुट्टी लेकर उनके साथ पूरा दिन व्‍यतीत करें. उनकी पसंदीदा चीजें बनाएं और मंगवाएं. उनसे बातें करें और उनके मन का हाल जानें. कहीं बाहर ले जाकर उनके लिए सरप्राइज प्‍लान करें. आपके पैरेंट्स को आपसे प्रेम और आदर की उम्‍मीद होती है और कुछ नहीं चाहिए होता. इसलिए आज वो सब कुछ करें, जो उनके दिल को प्रसन्‍न कर दे और उन्‍हें आपके प्रेम का अहसास करवा सके.

हॉलिडे पैकेज

आपके माता-पिता की पूरी जिंदगी परिवार का दायित्‍व निभाने में निकल जाती है. उन्‍हें अपने लिए समय निकालने का मौका ही नहीं मिलता. ऐसे में आप आज के दिन अपने माता-पिता को किसी तीर्थयात्रा या उनकी किसी पसंदीदा जगह पर घूमने के लिए पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं. अगर वे खुद वहां अकेले जाने में सक्षम नहीं हैं, तो आप उन्‍हें साथ लेकर जाएं. इससे आपको उनके साथ वक्‍त बिताने का मौका भी मिलेगा और माता-पिता का एक सपना भी पूरा होगा.

फ्रेम में कैद करें यादें

माता-पिता के साथ बचपन से लेकर आज तक आपकी जो भी तस्‍वीरें हैं, उनमें से खास तस्‍वीरों को इकट्ठा करें और इसका एक बड़ा सा कोलाज बनवाएं. इस कोलाज पर आप हर साल की एक याद भी लिखें या कुछ ऐसे कोट्स लिखें जो आपके माता-पिता को समर्पित हों. आप चाहें तो साल के हिसाब से कस्‍टमाइज गिफ्ट्स भी तैयार करवा सकते हैं. ये उपहार जब आप पैरेंट्स को देंगे तो उन्‍हें बेहद पसंद आएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें