Gen Z और Alpha का गया जमाना, आज से शुरू हुआ Gen Beta का दौर...जान लीजिए आप किस जेनरेशन से हैं…
आज से नया साल शुरू हो गया है, इसी के साथ एक नई पीढ़ी भी अस्तित्व में आएगी. आज से जन्म लेने वाले बच्चे Generation Beta कहलाएंगे. जानिए इनकी क्या खासियत होगी, इनसे पहले की पीढ़ियों को क्या कहा गया और उनकी खासियत क्या थी.
Millennials, Gen Z और Alpha के बारे में आपने जरूर सुना होगा. इनके बीच के फर्क को आप पहचानते भी होंगे. लेकिन आज से इनका जमाना भी पुराना हो गया क्योंकि साल 2025 से Gen Beta का दौर शुरू होने जा रहा है. साधारण शब्दों में कहें तो साल 2025 से 2039 के बीच पैदा होने वाले बच्चे Generation Beta के कहलाएंगे. चूंकि इससे पहले यानी 2024 तक की पीढ़ी को जेनरेशन अल्फा कहा जा रहा था, इसलिए इसे बीटा कहा जा रहा है. जानिए Millennials, Gen Z और Alpha से पहले की पीढ़ी से ताल्लुक रखने वाले लोगों को क्या कहा गया है और उस जेनरेशन की क्या खासियत थी.
Greatest Generation
जिन लोगों ने साल 1901 से 1927 के बीच जन्म लिया उन्हें ग्रेटेस्ट जेनरेशन कहा जाता है. इनके जीवन में काफी संघर्ष था. इन लोगों ने तमाम तरह की बीमारियां, महामंदी और दो विश्व युद्धों को देखा. अपने देश की सेवा के लिए बड़ी संख्या में द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया. इन अनुभवों ने उन्हें मेहनती, धैर्यवान, और बलिदानी बनाया. इन लोगों में ईमानदारी, कड़ी मेहनत, और कर्तव्यनिष्ठा जैसे गुण देखने को मिलते थे. अमेरिकी पत्रकार टॉम ब्रोकॉ ने इनके लिए ‘The Greatest Generation’ शब्द का इस्तेमाल किया. उनकी 1998 में आई बेस्टसेलिंग किताब 'द ग्रेटेस्ट जेनरेशन' ने इस शब्द को लोकप्रिय बनाया.
Silent Generation
1928 से 1945 के बीच जन्मी पीढ़ी को साइलेंट जेनरेशन कहा जाता है. इस समय के लोगों ने विश्वयुद्ध, महामंदी और गुलामी का दौर देखा. ये लोग आमतौर पर विवादों से बचते थे और अपने विचार सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने से कतराते थे इसलिए इन्हें साइलेंट जेनरेशन कहा गया.
Baby Boomer Generation
बेबी बूमर जेनरेशन उन लोगों को कहा जाता है जो 1946 से 1964 के बीच जन्मे हैं. द्वितीय विश्व युद्ध खत्म होने के बाद दुनिया के कई हिस्सों, विशेष रूप से अमेरिका और यूरोप, में आर्थिक स्थिरता और शांति आई. इसके बाद इस अवधि में दुनिया भर में बच्चों के जन्म की संख्या में तेजी आई. इसलिए इस पीरियड को बेबी बूमर कहा गया. इस पीढ़ी के लोगों ने अपना पूरा जीवन मेहनत के साथ तकनीकी युग में कार्य करने के तरीके को सीखने में बीता दिया. इसके साथ ही इन्होंने आधुनिक विकास भी देखा.
Generation X
1965 से 1980 के बीच जन्मे लोगों को Generation X उन लोगों को कहा जाता है. ये पीढ़ी Baby Boomers और Millennials के बीच की कड़ी है. इसे हिप्पी कल्चर, सिनेमा, आर्ट और म्यूजिक को एक नया आयाम देने वाली रॉक एंड रोल देने जनरेशन माना जाता है. ये वो पीढ़ी है जिसने डिजिटल तकनीक के शुरुआती दिनों (जैसे कंप्यूटर और इंटरनेट) का अनुभव किया.
Millennials or Generation Y
Generation X के बाद Millennials का समय आया. ये वो लोग हैं जो 1981 से 1996 के बीच जन्मे हैं. इन्हें Generation Y भी कहा जाता है क्योंकि ये Generation X के बाद की पीढ़ी हैं. ये पीढ़ी डिजिटल दुनिया और इंटरनेट के तेजी से विकास के दौर में बड़ी हुई है.
Generation Z
1997 से 2012 के बीच जन्मे लोगों को Generation Z कहा जाता है. Zoomers भी कहा जाता है. Gen Z का बचपन और युवावस्था पूरी तरह से डिजिटल युग में बीता है, जिससे यह पीढ़ी टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से गहराई से जुड़ी हुई है.
Generation Alpha
जेनरेशन अल्फा उन बच्चों को कहा जाता है जो 2013 से 2024 के बीच पैदा हुए हैं. ये पीढ़ी पूरी तरह से डिजिटल युग में जन्मी है. इस जेनरेशन में पैदा होने वाले बच्चे काफी तेज दिमाग और मल्टीटास्किंग वाले होते हैं. ये पहली पीढ़ी है जो पूरी तरह से डिजिटल इकोसिस्टम में बड़ी हो रही है.
Generation Beta
2025 से 2039 के बीच पैदा होने वाली पीढ़ी जेनरेशन बीटा कहलाएगी. ये पीढ़ी पूरी तरह से एक हाइपर-कनेक्टेड और तकनीकी रूप से उन्नत दुनिया में पैदा होने वाली पीढ़ी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), वर्चुअल रियलिटी (VR), मेटावर्स, और ऑटोमेशन घिरी ये पीढ़ी ऐसी दुनिया में पलेगी जहां हर चीज सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर होगी. हालांकि इनके सामने कई बड़ी चुनौतियां भी होंगीं जैसे- धरती का तापमान बढ़ना, शहरों का बहुत बड़ा होना और दुनियाभर में लोगों की जनसंख्या बढ़ना आदि.