Ganpati Visarjan 2022 : घर पर गणपति का विसर्जन करने की है तैयारी, तो इन बातों का रखें ध्यान
आजकल लोग घर में भी विघ्नहर्ता का विसर्जन करने लगे हैं. अगर आप भी इस अनंत चतुर्दशी को घर में विसर्जन करने की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखिएगा.

घर पर गणपति का विसर्जन करने की है तैयारी, तो इन बातों का रखें ध्यान (DNA Hindi)
31 अगस्त को शुरू हुआ गणेशोत्सव अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन इस पर्व का समापन होगा. इस दिन घर-घर में विराजमान गणपति का विसर्जन किया जाएगा. माना जाता है कि गणपति बप्पा इस दिन अपने धाम लौट जाते हैं और अपने साथ उस परिवार के सारे विघ्न ले जाते हैं. आमतौर पर गणपति बप्पा का विसर्जन नदी में किया जाता है. लेकिन आजकल लोग घर में भी विघ्नहर्ता का विसर्जन करने लगे हैं. अगर आप भी इस अनंत चतुर्दशी को घर में विसर्जन करने की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखिएगा.
विसर्जन का शुभ मुहूर्त
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक चतुर्दशी तिथि 8 सितंबर को सुबह 09.02 से शुरू होगी और 9 सितंबर 2022 को शाम 06:07 बजे तक रहेगी. विसर्जन के लिए शुभ समय 9 सितंबर को को सुबह 06.25 बजे से शाम 06:07 तक रहेगा. 9 सितंबर को सुबह 10:30 से 12 बजे तक राहुकाल रहेगा. इस बीच विसर्जन व पूजन न करें.
08:42 PM IST