Gaganyaan TVD1: इसरो आज अंतरिक्ष को मानव कदमों से नापने के सपनों की उड़ान का पहला परीक्षण करने जा रहा है, ताकि जब 2025 में इंसान को गगनयान अभियान के तहत जब अंतरिक्ष में भेजा जाए तब उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश न रहे और सभी अंतरिक्ष यात्री पूरी तरह से सुरक्षित रहें. गगनयान मिशन से पहले ISRO ने कई परीक्षण मिशन की श्रंखला तैयार की है. आज 21 अक्‍टूबर को उस टेस्‍ट श्रंखला के पहले मिशन की बारी है. इस मिशन को गगनयान TVD1 (Test Vehicle Demonstration-1) कहा जा रहा है. करीब 08:30 बजे इसरो इस परीक्षण को करेगा. इसरो की ओर से परीक्षण की टाइमिंग को रीशेड्यूल किया गया है. जानिए इस परीक्षण में क्‍या होगा और आप इसे कहां पर लाइव देख सकते हैं.

जानिए 9 मिनट के इस परीक्षण में क्‍या-क्‍या होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गगनयान TVD1 के दौरान तरल ईंधन पर चलने वाले सिंगल स्‍टेज रॉकेट के साथ गगनयान के क्रू मॉड्यूल को सुबह करीब 8 बजे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. करीब 17 किमी की ऊंचाई से मिशन को अबॉर्ट कर दिया जाएगा. इस कमांड के साथ ही क्रू एस्‍केप सक्रिय हो जाएगा और 90 सेकंड में क्रू मॉड्यूल से अलग हो जाएगा. इसके बाद क्रू मॉड्यूल धरती पर वापसी करेगा. पैराशूट की मदद से क्रू मॉड्यूल श्रीहरिकोटा से 10 किमी. दूर बंगाल की खाड़ी में उतरेगा. वहां भारतीय नौसेना इसकी रिकवरी करेगी. लॉन्चिंग से लेकर समुद्र में उतरने तक इस मिशन में करीब 9 मिनट का समय लगेगा. 

क्‍या है क्रू मॉड्यूल

क्रू मॉड्यूल उस हिस्‍से को कहते हैं जिसके अंदर एस्‍ट्रोनॉट बैठकर धरती के चारों तरफ 400 किलोमीटर की ऊंचाई वाली निचली कक्षा में चक्कर लगाएंगे. ये एक केबिन की तरह है, जिसमें एस्‍ट्रोनॉट्स के लिए कई तरह की सुविधाएं भी शामिल हैं. क्रू मॉड्यूल में नेविगेशन सिस्टम, फूड हीटर, फूड स्टोरेज, हेल्थ सिस्टम और टॉयलेट आदि सबकुछ होगा. इसके अंदर का हिस्‍सा उच्च और निम्न तापमान को बर्दाश्त करेगा. साथ ही अंतरिक्ष के रेडिएशन से एस्‍ट्रोनॉट्स को बचाएगा.

कहां देख सकते हैं सीधा प्रसारण

गगनयान की परीक्षण उड़ान को कहां लाइव देख सकते हैं, इसके बारे में इसरो (ISRO) ने खुद सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है. इसरो ने पोस्‍ट करते हुए बताया कि टेस्‍ट उड़ान के प्रसारण को 21 अक्‍टूबर की सुबह 07:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है. जानिए कहां देख सकते हैं सीधा प्रसारण-

- isro.gov.in

- https://facebook.com/ISRO

- YouTube: https://youtube.com/watch?v=BMig6ZpqrIs

- DD National TV

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें