Mission Gaganyaan TV-D1 Test Flight Live Streaming: गगनयान मिशन की पहली टेस्‍ट उड़ान 21 अक्‍टूबर शनिवार को होगी. गगनयान सुबह 7 से 9 बजे के बीच श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपनी पहली उड़ान भरेगा. ये टेस्‍ट उड़ान इसरो के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इसकी सफलता के आधार पर ही इस‍रो इस मिशन को लेकर आगे की प्‍लानिंग करेगा. देश के इस गौरवशाली क्षण को हर कोई देखना चाहता है. आइए आपको बताते हैं कि कब और कहां आप इसकी मिशन की लाइव स्‍ट्रीमिंग को देख सकते हैं. 

कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्‍ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गगनयान की परीक्षण उड़ान को कहां लाइव देख सकते हैं, इसके बारे में इसरो (ISRO) ने खुद सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है. इसरो ने पोस्‍ट करते हुए बताया कि टेस्‍ट उड़ान के प्रसारण को 21 अक्‍टूबर की सुबह 07:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है. जानिए कहां देख सकते हैं सीध प्रसारण-

- isro.gov.in

- https://facebook.com/ISRO

- YouTube: https://youtube.com/watch?v=BMig6ZpqrIs

- DD National TV

टेस्‍ट उड़ान में क्‍या होगा 

गगनयान मिशन की पहली टेस्‍ट उड़ान में इसरो क्रू मॉड्यूल को आउटर स्पेस तक भेजेगा, इसके बाद इसे वापस जमीन पर लौटाया जाएगा. उड़ान के दौरान नेविगेशन, सिक्वेंसिंग, टेलिमेट्री, ऊर्जा आदि की जांच की जाएगी. आसान शब्‍दों में समझें तो मिशन के दौरान रॉकेट में गड़बड़ी होने पर अंदर मौजूद एस्ट्रोनॉट को पृथ्वी पर सुरक्षित लाने वाले सिस्टम की टेस्टिंग की जाएगी.

2018 में हुई थी मिशन की घोषणा

बता दें कि गगनयान मिशन का काफी समय से सभी को इंतजार है. इस मिशन की घोषणा PM मोदी ने साल 2018 में स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान की थी. इस मिशन को साल 2022 तक पूरा करने का लक्ष्‍य था, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसमें देरी हो गई. अब इस मिशन के 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में पूरे होने की उम्‍मीद जताई जा रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें