G-20 Summit 2023 में शामिल नहीं हो पाएंगे स्पेन के राष्ट्रपति, कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
Delhi G-20 Summit में शामिल होने के लिए सदस्य देशों के अलावा 9 अन्य देशों को आमंत्रित किया गया है. स्पेन भी इन नौ देशों में शामिल है. लेकिन स्पेन के राष्ट्रपति इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
G-20 Summit 2023 in Delhi: राजधानी दिल्ली में 8 और 9 सितंबर को होने वाली जी20 बैठक में शामिल होने के लिए तमाम देशों के राष्ट्र प्रमुख दिल्ली पहुंच रहे हैं. शनिवार और रविवार को शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में बनाए गए भारत मंडपम में होगा. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए सदस्य देशों के अलावा 9 अन्य देशों को आमंत्रित किया गया है. स्पेन भी इन नौ देशों में शामिल है. लेकिन स्पेन के राष्ट्रपति इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. एएनआई के मुताबिक स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ जी20 कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, इस कारण वो इस बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे. उनकी जगह पर उनके देश का प्रतिनिधिमंडल इसमें हिस्सा लेगा.
इन नौ देशों को मेहमान के तौर पर किया गया आमंत्रित
बता दें कि जी20 के सदस्य देशों में भारत के अलावा फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया तथा 20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ शामिल हैं. इन सदस्य देशों के अलावा नौ अन्य देशों को भी मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है. ये देश हैं- बांग्लादेश, मिस्र, मॉरिशस, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई. जिसमें से स्पेन के राष्ट्र प्रमुख शामिल नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा यूनाइटेड नेशंस, इंटरनेशनल मोनेटरी फंड, वर्ल्ड बैंक, वर्ल्ड हेल्थ ऑरगेनाइजेशन, वर्ल्ड ट्रेड ऑरगेनाइजेशन जैसे संगठन जी-20 में नियमित रूप से आमंत्रित किए जाते हैं.
जो बाइडेन और पीएम मोदी की आज होगी द्विपक्षीय वार्ता
जी20 की बैठक का मुख्य कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर को होना है, लेकिन इसके लिए लीडर्स समिट का आगाज आज शाम से ही हो जाएगा. यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Jeo Biden) के आज शाम 7 बजे तक भारत पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन की द्विपक्षीय बातचीत होगी. माना जा रहा है कि जो बाइडेन के साथ होने वाली मीटिंग में लीडर्स समिट के एजेंडा को लेकर चर्चा हो सकती है. साथ ही क्लीन एनर्जी और ट्रांजिशन, मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है. इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध कामुद्दा प्रमुखता से उठाया जा सकता है.
बांग्लादेश की पीएम से भी होगी पीएम मोदी की बातचीत
पीएम मोदी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से भी बाइलेटरल मीटिंग करेंगे. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में दोनों के बीच तीस्ता जल बंटवारे का मुद्दा उठ सकता है. शेख हसीना के लिए ये मुद्दा काफी महत्वपूर्ण है और वह इस पर भारत की तरफ से शीघ्र स्वीकृति पाना चाहती हैं. इस समझौते के मसौदे पर दोनों देशों के बीच वर्ष 2011 में ही सहमति बन गई थी, लेकिन अभी तक हस्ताक्षर नहीं हो पाया है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें