Happy Friendship Day: इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों के साथ बजट में घूमने का करें प्लान, दिल्ली से महज कुछ दूरी पर है ये जगहें
Friendship day 2023: फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने दोस्तों के साथ दिल्ली के आसपास कई जगहों का घूमने का प्लान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कहां घूमना होगा बेस्ट...
Friendship Day 2023: हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है. इस बार फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को पड़ रहा है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कुछ खास जगहें....
Mathura-Vrindavanफ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन घूमने का प्लान कर सकते हैं.यहां आपको बांके बिहारी मंदिर, निधिवन, गोवर्धन पर्वत, राधा कुंड और कई प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. मथुरा के पेड़े काफी फेमस हैं. यहां खरीदारी के लिए कई बेस्ट जगह हैं. अगर आप अपने घर के लिए राधा-कृष्ण या बाल गोपाल लाना चाहते हैं तो वे भी आप ला सकते हैं. यहां काफी सुंदर भगवान की मूर्ति आपको मिल जाएगी
Agra अगर आपके पास सिर्फ एक दिन का समय है तो आप आगरा का ताजमहल घूमने का प्लान भी कर सकते हैं. इसके लिए आप सुबह ही ट्रेन, बस या अपनी गाड़ी से निकल जाएं. दिन भर घूम कर शाम तक वापस आ सकते हैं. ताजमहल के अलावा यहां मेहताब बाग, अंगूरी बाग, पंच महल और दयालबाग का मंदिर भी काफी फेमस है. यहां आपको काफी फेमस आगरा के पेठे खाने को मिलेंगे. इसके साथ-साथ आपको शॉपिंग का शोक है तो आप ताजमहल के आसपास खरीदारी भी कर सकते हैं. यहां आपको काफी खूबसूरत हैंड मेड पर्स और जूतियां हर रेंज में मिल जाएंगे. Alwar अगर आपको और आपको ग्रुप को किला देखने का शोक है तो आप राजस्थान के अलवर का प्लान कर सकते हैं. ये हरियाणा से बिल्कुल करीब है. यहां बाला किला, सिटी पैलेस, सरिस्का नेशनल पार्क, सिलीसेढ़ लेक पैलेस और मूसी महारानी की छतरी काफी फेमस है. Neemrana Fort दिल्ली-एनसीआर के आसपास में स्थित नीमराना फोर्ट काफी अच्छी घूमने की जगह है. यहां आप अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे मना सकते हैं. यहां हजारों लोग हर दिन पहुंचते हैं. इस फोर्ट को तीन एकड़ में अरावली पहाड़ी को काट कर बनाया गया है. Amritsar अमृतसर भी एक दिन में आप घूम सकते हैं. इसके लिए देर रात ट्रेन या बस से निकल जाएं. वहां पहुंचकर होटल लेकर थोड़ा आराम कर लें. फिल चले जाएं स्वर्ण मंदिर देखने, इसके बाद अगर समय बचता है तो वाघा बॉर्डर चलें जाएं, नहीं तो वापसी की ट्रेन या बस लेकर घर वापस आ जाएं. Nainital अगर पहाड़ों पर घूमने का शौक है तो आप नैनीताल का भी प्लान कर सकते हैं. यह दिल्ली के सबसे पास हिल स्टेशन है. यहां दिन भर घूमने के बाद आप रात को वापस आ सकते हैं. अगर आपको बोटिंग पसंद है तो आपके लिए ये बेस्ट जगह है.