Padma Bhushan सम्मान पाने वाले पहले विदेशी Young Liu कौन हैं? जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया
Foxconn CEO Young Liu: फॉक्सकॉन के सीईओ Young Liu पहले विदेशी नागरिक बन गए हैं जिन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यंग लुई के बार के सबकुछ जानिए.
Foxconn CEO Young Liu: पद्म अवार्ड का ऐलान कर दिया गया है. ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी फॉक्सकॉन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Young Liu को भारत सरकार ने पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया है. वे पहले विदेशी हैं, जिन्हें सरकार ने तीसरा सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड दिया है. टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में यंग लुई का नाम अदब के साथ लिया जाता है. वे Foxconn के मुखिया हैं जो 70% आईफोन को असेम्बल करती है. भारत में भी इस कंपनी का तेजी से विस्तार हो रहा है.
3 कंपनी के फाउंडर रह चुके हैं Young Liu
Foxconn दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर है. यंग लुई को बड़े इनोवेटर के रूप में भी जाना जाता है जिनका अनुभव करीब 4 दशकों का है. अपने जीवनकाल में उन्होंने 3 कंपनी की स्थापना की. Young Micro Systems कंपनी की स्थापना उन्होंने 1988 में की. IC डिजाइन कंपनी की स्थापना 1995 में की और ITE Tech की स्थापना साल 1997 में की.
Young Liu के बारे में जानिए
Young Liu के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने सदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में MS की डिग्री हासिल की है. ताइवान के नेशनल सियाहो टंग यूनिवर्सिटी से उन्होंने इलेक्रोफिजिक्स में बैचलर डिग्री ली है. उनके बारे में यह जानकारी फॉक्सकॉन की वेबसाइट पर उपलब्ध है. अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने भारत के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.
भारत में तेजी से हो रहा Foxconn का विस्तार
Foxconn भारत में तेजी से अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है. दिसंबर महीने में कंपनी को भारत में 1 बिलियन डॉलर के एडिशनल फंडिंग की मंजूरी मिली थी. इससे भारत में नया कारखाना खोला जाएगा, जहां केवल Apple प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाएगा. कोविड के बाद कंपनी चीन के अलावा भारत में अपना विस्तार कर रही है. साल 2023 में दक्षिण भारत में कंपनी ने तेजी से अपना पैर फैलाया है. अप्रैल 2024 तक भारत में कंपनी की योजना iPhone बनाने की है. 50 लोगों को रोजगार देने की भी योजना है.