Flipkart Big Billion Days Sale 2023 का लोगों को काफी इंतजार रहता है क्‍योंकि इस सेल के जरिए लोगों को जरूरत के सामान काफी किफायती दामों पर मिल जाते हैं. हालांकि ये सेल कब से लगेगी, इसके बारे में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की ओर से तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर इस सेल का बैनर कई दिनों से नजर आ रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी इस सेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो अभी से अपनी Wishlist तैयार कर लीजिए क्‍योंकि अपकमिंग सेल के लिए अलग से माइक्रोसाइट तैयार की जा चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि Flipkart Big Billion Days Sale 2023 में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स से लेकर होम डेकॉर तक आपको किन-किन चीजों पर कितना डिस्‍काउंट मिलेगा.

जानिए किन चीजों पर कितना डिस्‍काउंट

फ्लिपकार्ट के मुताबिक अगर आप इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और एसेसरीज वगैरह खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इस पर 50 से 80% तब डिस्‍काउंट मिल सकता है. वहीं अगर आप टीवी या होम अप्‍लाइंसेज खरीदना चाहते हैं तो इस महासेल में आपको 80% त‍क डिस्‍काउंट मिल सकता है. फैशन से जुड़ी चीजों में 60-90% तक और ब्‍यूटी-स्‍पोर्ट्स वगैरह में 60-80% तक की छूट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा होम डेकॉर के तमाम आइटम्‍स में 80% तक का ऑफ आपको इस महासेल में मिल सकता है. वहीं फर्नीचर की बात करें तो इस पर 85% तक की छूट तमाम चीजों पर मिल सकती है. वहीं फ्लिपकार्ट ऑरिजिनल्‍स पर ये छूट 60% तक रहेगी.

हर बार की तरह आपको सेल में खरीदारी करते वक्त बैंक डिस्काउंट, ईएमआई, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. मोबाइल पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार इस बार सेल के दौरान 6 नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा मोटोरोला, वीवो, सैमसंग, रियलमी, इनफिनिक्स समेत अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स आप लोगों को सस्ते में मिल जाएंगे.

बता दें कि हर साल फ्लिपकार्ट की ये सेल दीपावली के आसपास आती है. लेकिन इस साल माना जा रहा है कि ये अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में शुरू हो सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से इस महासेल को लेकर किसी डेट की आधिकारिक सूचना नहीं आयी है. फ्लिपकार्ट के बैनर पर 'Coming Soon' लिखा नजर आ रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें