5 Planet Alignment: आसमान में एक साथ नजर आएंगे पांच ग्रह, बिना टेलिस्कोप के देख सकते हैं अद्भुत नजारा
5 Planet Alignment: आज रात आसमान में बेहद दुर्लभ और खूबसूरत नजारा दिख रहा है. आप एक साथ पांच ग्रहों को बिना किसी टेलिस्कोप के देख सकते हैं. इससे पहले 24 मार्च को भी चंद्रमा के करीब शुक्र को देखा गया था.
5 Planet Alignment: आज रात आसमान में बेहद अद्भुत नजारा दिख रहा है. आप आसानी से बिना किसी टेलीस्कोप की मदद के आसमान में पांच ग्रहों को एक साथ देख सकते हैं. यह नजारा काफी देखने में काफी अद्भुत लग रहा है. दरअसल, आसमान में मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र और यूरेनस परेड करते नजर आ रहे हैं. आप एक साथ पांच ग्रहों को बिना किसी टेलिस्कोप के देख सकते हैं.
2004 में भी देखा गया था ये नजारा इससे पहले ऐसा नजारा साल 2004 में देखा गया था. यह बुध ग्रह को भी देखने का एक विशेष मौका है. क्योंकि, यह ग्रह अक्सर सूर्य की तेज रोशनी के कारण छिप जाता है. शुक्रवार से शुरू हुआ यह अद्भुत नजारा दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार तक दिखाई देगा. खगोल वैज्ञानिकों ने बताया कि ऐसा नजारा अब दोबारा 2040 में दिखाई दे सकता है. आज दिखेगा आसमान में 5 ग्रहों का अद्भुत नजारा खगोलशास्त्र के जानकारों के अनुसार, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र और यूरेनस 50 डिग्री के एक छोटे क्षेत्र में मिलेंगे. सभी ग्रह चंद्रमा के पास एक कतार में नजर आएंगे, जोकि बेहद खूबसूरत नजारा होगा. कतार में सबसे पहले बृहस्पति नजर आएगा. इसके बाद शुक्र, यूरेनस, बुध और मंगल नजर आएंगे. होराइजन लॉन से आधी रात तक लोगों को यह अद्भुत दृश्य दिखाई देगा. लेकिन कुछ ही समय बाद बुध और बृहस्पति गायब हो जाएंगे. इस अद्भुत दृश्य को दुनियाभर के किसी भी कोने से देखा जा सकेगा. सोमवार सुबह तक देखा जा सकता है यह अद्भुत नजारा स्काई एंड टेलीस्कोप के एक बयान के अनुसार, सोमवार तक सूर्य के उदय के पहले बुध को देखा जा सकता है. ऐसे में सभी ग्रहों को देखने के लिए सूर्योदय के पहले का समय ही सही होगा. उस समय ये पांच ग्रह अर्धचंद्राकार आकृति में नजर आने वाले हैं. शुक्र चंद्रमा के पीछे गायब हो जाता है एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी इंडिया आउटरीच एंड एजुकेशन ने अपने एक ट्वीट में कहा, "आज शुक्र और चंद्रमा एक दूसरे से हुए दिखाई देंगे इसे कंजंक्शन कहते हैं." असल में, वे दृष्टि की एक ही रेखा में होते हैं. और हमें लगते हैं कि साथ हैं लेकिन वे एक दूसरे से काफी दूर होते है. कई ऐप कर रहे लाइव टेलीकास्ट स्काईवॉचिंग ऐप या स्टाररी नाइट जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर इस घटना को आसानी से देखा जा सकता है. प्लेनेटरी अलाइनमेंट क्या है? प्लेनेटरी अलाइनमेंट का मतलब है जब कुछ ग्रह एक अलाइनमेंट में नजर आए. ये एक तरह का ऑप्टिकल इल्यूज़न है. National Geographic के मुताबिक सारे ग्रह सूर्य के चारों तरफ घूमते हैं. जब ये ग्रह पृथ्वी की तरह सूरज के एक तरफ़ होते हैं तो ऐसा लगता है कि ग्रह आस-पास हैं. इन्हें बिना किसी स्पेशल इक्विपमेंट के देखा जा सकता है. दरअसल आसमान में दिखने वाले इस अद्भुत खगोलीय नजारे को प्लैनेट परेड या प्लैनेट्स एलाइनमेंट कहा जाता है. इससे पहले पिछले साल 24 जून 2022 को एक कतार में पांच ग्रहों को साथ देखा गया था. उस समय बुध, मंगल, शुक्र, बृहस्पति और शनि आसमान में एक साथ दिखाई दिए थे.