First Mobile Phone in World: आज से 51 साल पहले अगर आप किसी को कहा जाता कि आप दूर बैठे इंसान से कही से भी आसानी से आप बात कर सकते हैं, तो शायद ये मजाक लगता. लेकिन मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ( Motorola Engineer Martin Cooper) ने इस करिश्मे को पूरा कर दिखाया. आज 3 अप्रैल है, आज के दिन को दुनिया की सबसे बड़ी क्रांति का दिन भी कहा जाता है. आज ही के दिन मार्टिन कूपर ने हजारो किलोमीटर दूर बैठे दूसरे शख्स को मोबाइल फोन (First Mobile Phone in World) से पहली बार कॉल किया था.तो चलिए जानते हैं  कॉल में क्या हुई थी बात.

ईंट के आकार के बराबर था पहला सेल फोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज से 51 साल पहले जब मोबाइल फोन से पहली बार कॉल की गई तो मोबाइल फोन का आकार ईंट के आकार के बराबर था. इसे मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने बनाया था.  मोटोरोला के इंजीनियर ही दुनिया के पहले इंसान थे, जिन्होंने पहली बार मोबाइल फोन से कॉल किया था और मोबाइल फोन से पहली कॉल जोल इंगेल को की गई थी. Joel Engel, AT&T कंपनी के हेड थे. दरअसल,  मार्टिन कूपर के इंगेल के साथ ही कंपटिशन चल रहा था कि दुनिया का पहला मोबाइल फोन कौन बनाएगा.

न्यूयॉर्क के सड़कों से किया गया था पहला कॉल

कपूर को मोबाइल का जनक कहा जाता है. जिस समय उन्होंने मोबाइल फोन बनाया उस समय वे मोटोरोला कंपनी के लिए काम करते थे. लेकिन इससे कई साल पहले ही अमेरिका में कार फोन का इस्तेमाल होता था. आज से 51 साल पहले 3 अप्रैल, 1973 आज ही के दिन मोटोरोला इंजीनियर मार्टिन कूपर ने न्यूयॉर्क के सिक्स्थ एवेन्यू से 53वीं और 54वीं सड़कों के बीच चलते समय किया गया था.

सेल फोन से पहली बार की गई कॉल

मोटोरोला इंजीनियर मार्टिन कूपर ने  कॉल कर कहा-"मैं आपको एक सेल फोन पर कॉल कर रहा हूं, यह कॉल एक वास्तविक सेल फोन, हैंडहेल्ड, पोर्टेबल सेल फोन से किया गया है. यह कॉल न्यूयॉर्क के सिक्स्थ एवेन्यू से सड़कों पर चलते हुए किया गया था.

सेलफोन बनाने वाले खुद फोन के आविष्कार से दुखी

सेलफोन बनाने वाले मार्टिन कूपर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैंने फोन का आविष्कार किया था तब मुझे भी ये बात मालूम नहीं थी कि लोग मोबाइल के इतने ज्यादा दीवाने हो गए हैं. आज के समय में लोग सोते-जागते यहां तक की सड़क पार करते हुए भी फोन का इस्तेमाल करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वे कितने देर फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उन्होंने कहा कि वे दिनभर में सिर्फ 5%  समय ही मोबाइल फोन को देते हैं.