इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर और सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर पुरस्कारों के फाइनलिस्ट की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की मैकेंज़ी अर्नोल्ड, स्पेन की कैटालिना कोल और इंग्लैंड की मैरी अर्प्स को सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला गोलकीपर पुरस्कार के फाइनलिस्‍ट के तौर पर चुना गया है. वहीं पुरुष पुरस्कारों के फाइनलिस्ट में मोरक्को के यासीन, बेल्जियम के थिबाउट कोर्टोइस और ब्राजील के एडर्सन के नाम शामिल किए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 के सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल पुरस्कार का आयोजन 15 जनवरी 2024 को लंदन में किया जाएगा. इस दौरान सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला कोच, सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष कोच, सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी और फीफा पुस्कस पुरस्कार के फाइनलिस्ट शामिल होंगे.

फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन, जिसे आमतौर पर फीफा के नाम से जाना जाता है. इसे वैश्विक फुटबाल के कम्पीटीशन्स Organise और फुटबाल के गेम को बढ़ावा देने के लिए 1904 में बनाया गया था. इसके लिए फीफा फुटबॉल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संगठन और आयोजन कराता है. हर 4 साल में फीफा की ओर से वर्ल्‍ड कप का भी आयोजन कराया जाता है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फीफा की ओर से पुरस्‍कृत भी किया जाता है. 

इसी कड़ी में  सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल पुरस्कार का आयोजन 15 जनवरी 2024 को लंदन में किया जा रहा है, जिसके लिए सर्वश्रेष्‍ठ गोलकीपर महिला और पुरुष कैटेगरी में फाइ‍नलिस्‍ट की घोषणा की गई है. बता दें कि फीफा के 211 सदस्य संघ हैं, जो संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों से 18 अधिक और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से ज्यादा है, हालांकि यह संख्या इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन से 4 सदस्य कम है.

इनपुट: आईएएनएस