Zwigato Release Date Out: कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ज़्विगेटो' की रिलीज डेट जारी कर दी गई है. ये फिल्म इस साल 17 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. कपिल ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है. Zwigato   का निर्देशन जाने-माने एक्टर-निर्देशक नंदिता दास ने किया है.  कपिल की फिल्म Zwigato का प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा. 17 मार्च को फिल्म होगी रिलीज अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल का हैंडल ने इंस्टाग्राम पर बाइक पर सवार कपिल शर्मा के कैरेक्टर का एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया और कैप्शन में लिखा है, "साल का सबसे मोस्ट अवेटेड ऑर्डर आखिरकार आ रहा है! Zwigato . 17 मार्च को सिनेमाघरों में. फूड डिलीवरी राइड के बारे में एक दिल को छू लेने वाली कहानी स्टारर कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित #ZwigatoOn17thMarch"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर कपिल ने फिल्म के पोस्टर के साथ यह खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस करते हैं कि Zwigato  का वर्ल्ड प्रीमियर 47वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हो रहा है. फिल्म की इस उपलब्धि को लेकर निर्देशक नंदिता दास ने कहा- " Zwigato  ऐसी कहानी है, जो न केवल इकोनॉमी के बारे में है, बल्कि हर उस चीज के बारे में भी है, जिसे हम अपने आस-पास देखते हैं.

डिलीवरी फूड राइडर के रोल में दिखेंगे कपिल शर्मा Zwigato  में कपिल शर्मा एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देंगे. शहाना गोस्वामी कपिल की पत्नी के किरदार में हैं. शहाना का किरदार एक हाउस वाइफ का है, जो परिवार की आर्थिक मदद के लिए पहली बार काम करना शुरू कर रही है. फिल्म की कथा-भूमि भुवनेश्वर शहर है और महामारी के बाद एक साधारण परिवार के संघर्ष की कहानी को बयां करती है.