देश के जाने-माने पार्श्व गायक कुमार सानू को ज़ी रियल हीरोज अवॉर्ड 2024 (Zee Real Heroes Award 2024) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी को मुंबई में किया गया था. बता दें कि ज़ी रियल हीरोज अवार्ड्स 2024 भारत के सबसे खास मंचों में से एक है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को सम्मानित करता है. कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, अनुपम खेर और अमोघ लीलादास जैसी मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं.

संगीत क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए मिला पुरस्‍कार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुमार सानू की सुरीली आवाज़ पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों के दिलों को छूती आई है. संगीत के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए उन्‍हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया. बता दें कि कुमार सानू को साल 2009 में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाज़ा जा चुका है. 

एक दिन में सबसे ज्‍यादा गाने का रिकॉर्ड

साल 1993 में कुमार सानू एक दिन में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. इसके लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. इसके अलावा, उन्‍हें कई और प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं. कुमार सानू की आवाज हमेशा से लोगों के दिलों पर राज करती रही है. उनके गाए गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. ये अवॉर्ड उनके शानदार करियर में एक और उपलब्धि को जोड़ता है.

लोगों की जुबां पर चढ़ें हैं कुमार सानू के ये सॉन्‍ग

कुमार सानू के पॉपुलर गानों की बात करें तो “एक लड़की को देखा”, “चुरा के दिल मेरा”, “तुझे देखा तो ये जाना सनम”, “मेरी महबूबा”, “तू मिले दिल खिले”, “चांद सितारे”, और “बाज़ीगर ओ बाज़ीगर” जैसे तमाम गाने हैं, जो लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं.