Weekend Watch: आयुष्मान का फन, परिणीति का एक्शन और 'लास्ट फिल्म शो' का इमोशन, इस वीकेंड बड़े पर्दे पर मिलेगा बहुत कुछ
Weekend Watch: इस हफ्ते बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी', परिणीति चोपड़ा की 'कोड नेम तिरंगा', कन्नड़ा फिल्म 'कांतारा' और गुजराती भाषा की फिल्म 'लास्ट फिल्म शो' रिलीज हो रही है.
Weekend Watch: फिल्मों के शौकीन को इस बार सिनेमाघरों में काफी सारी वैराएटी मिलने वाली है. एक्शन से लेकर कॉमेडी तक और थ्रिलर से लेकर इमोशन तक सब कुछ मिलेगा इस बार बड़े पर्दे पर. आयुष्मान खुराना एक और सोशल टॉपिक लेकर वापस आए हैं और परिणीति चोपड़ा अपने धुआंधार एक्शन से दर्शकों को चौंकाने आ रही है. इसके अलावा दर्शकों को इस साल भारत की ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री 'लास्ट फिल्म शो' और कन्नड़ा फिल्म 'कांतारा' भी सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है. आइए देखतें हैं पूरी लिस्ट:
Doctor G
सोशल मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक बार फिर एक अनोखी स्क्रिप्ट के साथ सामने आए हैं. इस बार वह जेंडर इक्वेलिटी और स्टीरियोटाइपिंग को एड्रेस करते नजर आते हैं. जहां एक मेल डॉक्टर को गाइनोकॉलजिस्ट बनने से ऐतराज है. फिल्म में आयुष्मान के साथ शेफाली शाह (Shefali Shah), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha) आदि मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
Code Name Tiranga
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ 'दी गर्ल ऑन ट्रेन' बना चुके निर्देशक रिभु दासगुप्ता इस बार 'कोड नेम तिरंगा' (Code Name Tiranga) लेकर आए हैं. 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म में परिणीति के साथ हार्डी संधू (Harrdy Sandhu), शरद केलकर, दिब्येंदु भट्टाचार्य आदि मुख्य भूमिका में हैं.
Last Film Show
गुजराती भाषा की फिल्म 'लास्ट फिल्म शो' (Last Film Show) इस बार भारत की तरफ से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री है. पैन नलिन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. फिल्म की एक 9 साल के बच्चे की है, जिसे फिल्मों और इसके प्रोजेक्शन से प्यार है.
Kantara (Hindi)
कन्नड़ भाषा की फिल्म 'कांतारा' (Kantara) 30 सितंबर को पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि अब यह 14 अक्टूबर को हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में आ चुकी है. इसका निर्माण होम्ब्ले प्रोडक्शन ने ही किया है, जिसने इससे पहले सुपरस्टार यश की फिल्म KGF, KGF 2 का निर्माण भी किया है.