Virat Kohli Restaurant One8 Commune: भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने नए रेस्टोरेंट की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है.  विराट ने कुछ दिन पहले किशोर कुमार के जुहू वाले बंगले को किराये पर लिया था और इसमें जल्द रेस्टोरेंट खोलने की बात की थी. अब विराट ने वीडियो शेयर कर अपने मॉडिफाई रेस्टोरेंट की झलक अपने फैंस को दिखाई है.  इसका नाम उन्होंने वन 8 कम्यून(One8 Commune) रखा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

किशोर कुमार के बंगले में विराट का रेस्टोरेंट वीडियो में विराट ने यह बताया कि उन्होंने खास तौर पर किशोर कुमार के बंगले गौरी कुंज को क्यों चुना है. उन्होंने बताया कि इस बंगले का लुक और लोकेशन पूरी तरह से उनकी सोच के मुताबिक है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह किशोर दा के सदाबहार गीतों के फैन हैं और अगर कभी किसी टापू पर अकेले रहना पड़े तो वह किशोर कुमार के साथ रहना चाहेंगे. यह बंगला जुहू के पॉश लोकेशन में है. इस बंगले में काफी वक्त तक किशोर कुमार खुद रहे थे. कोहली ने यह भी कहा कि किशोर दा अगर जीवित होते तो वह उनके साथ कुछ वक्त बिताना चाहते. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि किशोर दा के गीतों ने हमेशा मेरे लिए करिश्मे की तरह काम किया. खाने के बेहद शौकीन हैं कोहली इसी कड़ी में विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया है. अपने नए वेंचर को लॉन्च करते हुए कहा कि इस रेस्त्रां में खाने को ज्यादा अहमियत दी गई है ताकि लोग एक से ज्यादा बार आने के लिए मजबूर हो जाएं. वीडियो में विराट कोहली के साथ मशहूर होस्ट और एक्टर मनीष पॉल भी नजर आ रहे हैं. दोनों इस नए रेस्ट्रां का दौरा करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान विराट मनीष को इसकी खूबियां बताते हुए कह रहे हैं कि खाना यहां की खासियत होगा. लोगों को हर तरह का स्वाद मिलेगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

 

8 अक्टूबर को हो रही ओपनिंग इस वीडियो में विराट कोहली किशोर कुमार का मशहूर गाना 'मेरे महबूब कयामत होगी' गाते नजर आ रहे हैं. रेस्टोरेंट के अंदर विराट की जर्सी भी दिख रही है. उसपर नंबर 18 भी लिखा है. कोहली ने किशोर कुमार के इस बंगले को 5 साल के लिए लीज पर लिया है. बंगले का लैविश लुक और इंटीरियर फैंस को काफी पसंद आ रहें हैं. इसकी ओपनिंग 8 अक्टूबर को हो रही है.