Vikram Vedha Trailer: कल दोपहर रिलीज होगा विक्रम-वेधा का ट्रेलर, दमदार रोल में नजर आएंगे ऋतिक रोशन और सैफ अली खान
Vikram Vedha Trailer: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर गुरुवार दोपहर 2 बजे रिलीज कर दिया जाएगा. बता दें कि ऋतिक और सैफ की ये फिल्म दुनियाभर में 30 सितंबर को रिलीज होगी.
Vikram Vedha Trailer: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर गुरुवार दोपहर 2 बजे रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले ऋतिक रोशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि ऋतिक और सैफ की ये फिल्म दुनियाभर में 30 सितंबर को रिलीज होगी. विक्रम-बेताल की कहानी से प्रेरित इस फिल्म की कहानी में दर्शकों को ऋतिक और सैफ का जबरदस्त लुक देखने को मिलेगा. जिस तरह विक्रम-बेताल में बेताल, विक्रम को अपनी बातों में उलझाए रखता था, ठीक उसी तरह इस फिल्म में वेधा, विक्रम को अपनी अपराध की दुनिया में उलझाए हुए नजर आएगा.
साल 2017 में आई तमिल फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है विक्रम-वेधा
बताते चलें कि ये फिल्म साल 2017 में आई तमिल फिल्म विक्रम-वेधा का ऑफिशियल रीमेक है. साल 2017 में आई तमिल फिल्म विक्रम-वेधा में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और आर. माधवन (R. Madhavan) लीड रोल में थे.
सैफ निभाएंगे पुलिस अधिकारी का रोल तो खतरनाक गैंगस्टर बनेंगे ऋतिक रोशन
ऋतिक और सैफ की फिल्म विक्रम-वेधा की कहानी पुष्कर और गायत्री ने लिखी है. इस फिल्म के डायरेक्टर भी पुष्कर और गायत्री ही हैं तो भूषण कुमार और एस. शशिकांत इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान विक्रम के रूप में एक पुलिस अधिकारी का रोल निभाएंगे. फिल्म में विक्रम का सामना वेधा का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन से होगा, जो एक खतरनाक गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे.
30 सितंबर को रिलीज होने वाली विक्रम-वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अलावा राधिका आप्टे, रोहित सराफ, योगिता भियानी, शरीब हाशमी और सत्यदीप मिश्रा भी प्रमुख किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
फिल्म के टीजर को मिल चुके हैं 2 करोड़ 42 लाख से भी ज्यादा व्यूज
फिल्म का ट्रेलर 24 अगस्त को रिलीज किया गया था, जिसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ 42 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूट्यूब पर विक्रम-वेधा के टीजर को 11 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.