IB 71 Teaser Out: विद्युत जामवाल की एक्शन-थ्रिलर का टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
IB 71 Teaser Out: बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म 'IB 71' 12 का टीजर जारी किया गया है. यह फिल्म 12 मई को पर्दे पर रिलीज होगी.
IB 71 Teaser Out: बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म 'IB 71' 12 का टीजर जारी किया गया है. यह फिल्म 12 मई को पर्दे पर रिलीज होगी. इसकी जानकारी विद्युत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर कर दी है.
रिलीज हुआ IB 71 का टीजर
यह टीजर 47 सेकंड का है. इस टीजर में दिखाया गया कि अनुपम खेर और विद्युत जामवाल कोई सीक्रेट मिशन प्लान कर रहे हैं. एक्टर से पूछा जाता है कि क्या पाकिस्तान इतना बेवकूफ है जो इस मिशन को फेल नहीं कर पाएगा. जवाब में विद्युत उन्हें कहते हैं कि नहीं सर वे इतने बेवकूफ नहीं हैं, लेकिन हम उन्हें बेवकूफ बनाएंगे, उनका मिशन किसी भी हाल में सक्सेसफुल नहीं होगा. " 12 मई को रिलीज होगी फिल्म इस फिल्म की कहानी भारतीय खुफिया एजेंसी और पाकिस्तानी एजेंसी के कहानी पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है और ये टी-सीरीज के बैनर तले बनी है. रिलायंस एंटरटेनमेंट ने प्रेजेंट किया है फिल्म इस फिल्म को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने प्रेजेंट किया है. इसके प्रोड्यूसर विद्युत जामवाल और अब्बास सैय्यद हैं. आदित्य शास्त्री, आदित्य चौकसी और शिव चनाना को-प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म में एक्शन हीरो के रोल में विद्युत जामवाल, अनुपम खेर और विशाल जेठवा हैं. विद्युत ने मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत फिल्मों में एंट्री से पहले विद्युत मॉडलिंग करते थे. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाया. उनकी पहली फिल्म 'शक्ति' थी, जो तमिल भाषा में थी. यह साल 2012 में रिलीज हुई थी. अपनी पहली ही हिंदी फिल्म से विद्युत ने लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया, जिसकी वजह से उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.