इरफान खान की फिल्म The Songs of Scorpions का ट्रेलर हुआ लॉन्च, फैंस को इस दिन आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखेगी अदाकारी
The Songs of Scorpions: इरफान खान की फिल्म 'दी सॉन्ग्स ऑफ स्कॉर्पियन्स' (The Songs of Scorpions) का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
The Songs of Scorpions: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत इरफान खान 29 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए थे. लेकिन आज भी उनके फैंस उनकी फिल्मों को देखकर उनकी अदाकारी की दाद देते हैं. ऐसे में इरफान खान (Irrfan Khan) के फैंस के लिए एक बहुत ही शानदार मौका है. एक बार फिर से वे अपने चहेते सितारे को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं. इरफान की तीसरी पुण्यतिथि के पहले उनकी फिल्म 'दी सॉन्ग्स ऑफ स्कॉर्पियन्स' (The Songs of Scorpions) 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. दिवंगत अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया है.
बाबिल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "प्यार, जुनून और धोखे की एक दिल दहला देने वाली कहानी. #TheSongOfScorpions का ट्रेलर आ गया."
फिल्म की कास्ट (The Songs of Scorpions Cast)
इरफान की फिल्म The Songs of Scorpions को जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया है और अनूप सिंह ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में इरफान के साथ दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rehman), ईरानी अभिनेत्री गोलशितेह फरहानी (Golshiteh Farahani), शंशाक अरोड़ा और तिलोत्मा शोम भी हैं.
दी सॉन्ग्स ऑफ स्कॉर्पियन्स की कहानी
फिल्म की कहानी एक आदिवासी महिला नूरान (गोलशितेह फरहानी) के बारे में है, जो एक निडर और बेपरवाह महिला है. वह अपनी दादी से बिच्छू गायन से चिकित्सा की एक प्राचीन कला सीख रही है. जब राजस्थान के रेगिस्तान में एक ऊंट व्यापारी आदम (इरफान खान) उसका गाना सुनता है, तो वह पूरी तरह से उसके प्यार में पड़ जाता है. लेकिन इससे पहले कि वे एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान पाते, नूरन के साथ एक धोखा हो जाता है और वो इस धोखे का बदला लेने और अपने गीत को खोजने की यात्रा पर निकल जाती है.
जीशान ने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मेरा नाम इस फिल्म के साथ सह-निर्माता और फिल्म के एक प्रस्तुतकर्ता के रूप में जुड़ा है. हमें खुशी है कि इरफान खान की एक फिल्म में आखिरी ऑनस्क्रीन उपस्थिति जल्द ही देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और उनके प्रशंसकों को उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा.मेरा विश्वास करें, फिल्म में इरफान का किरदार और प्रदर्शन आपको मंत्रमुग्ध कर देने वाला है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें