Box Office Report: होली की छुट्टियों से Savarkar ने पकड़ी रफ्तार, MadgaonExpress का कलेक्शन हुआ ₹4 करोड़ के पार
Swatantrya Veer Savarkar vs Madgaon Express Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड रिलीज हुई दोनों ही फिल्मों मडगांव एक्सप्रेस और स्वातंत्र्य वीर सावरकर को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है.
Swatantrya Veer Savarkar vs Madgaon Express Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दो सितारों ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है. रणदीप हुड्डा ने स्वातंत्र्य वीर सावरकर और कुणाल खेमू ने मडगांव एक्सप्रेस से डायरेक्टर की भूमिका में एंट्री ली है. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. आइए जानते हैं होली की छुट्टियों और लॉन्ग वीकेंड के बीच रिलीज हुई इन फिल्मों के पहले दो दिन का कलेक्शन कैसा रहा.
मडगांव एक्सप्रेस ने चौंकाया
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express) ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ ली है. फिल्म के कलेक्शन में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 66.87 फीसदी उछाल आया है. मडगांव एक्सप्रेस का बिजनेस मुंबई में सबसे अच्छा रहा है. फिल्म ने शुक्रवार को 1.63 करोड़ रुपये और शनिवार को 2.72 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ने पहले दो दिन में 4.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, फिल्म को Buy1Get1 टिकट ऑफर का फायदा नहीं मिला है.
#MadgaonExpress catches speed, biz jumps on Day 2 [+66.87%]… #Mumbai continues to dominate and drive its biz… Sure, the #Buy1Get1 ticket offer did attract moviegoers on Day 1 and 2, but the good news is that it is being appreciated by its target audience… Fri 1.63 cr, Sat 2.72… pic.twitter.com/BGP6nz2k4T
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2024
कैसा है स्वातंत्र्य वीर सावरकर का कलेक्शन?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
रणदीप हुड्डा के डायरेक्शन में बनी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swatantrya Veer Savarkar) ने भी रिलीज के दूसरे दिन
कलेक्शन के मामले में रफ्तार पकड़ लिया है. दूसरे दिन इसके कारोबार में 104 फीसदी का उछाल देखने का मिला है. सावरकर ने शुक्रवार को 1.10 करोड़ रुपये और शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
#SwatantryaVeerSavarkar was impacted on Day 1 by the delay in announcing screens, show timings and commencement of ticket bookings [happened late on Thu], but the biz witnesses a solid upturn on Day 2 [+104.55%], mainly in #Maharashtra… Fri 1.10 cr, Sat 2.25 cr. Total: ₹ 3.35… pic.twitter.com/F6quypHkoI
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2024
आदर्श ने बताया कि सावरकर ने रिलीज के लिए स्क्रीन अनाउंस करने में काफी डिले किया, जिसके कारण इसका पहले दिन का बिजनेस मुख्य रूप से प्रभावित हुआ. सावरकर ने दर्शकों के लिए Buy1Get1 टिकट ऑफर नहीं रखा है. ऐसे में इसके आंकड़ें वास्तविक हैं. फिल्म का लेकर दर्शकों का रिस्पान्स अच्छा है, लेकिन इसे अभी कलेक्शन में तब्दील होना बाकी है.
01:33 PM IST