SHE Hulk OTT Release: मार्वल फैंस को जिस कैरेक्टर का लंबे समय से इंतजार था आखिर वह आ ही गई. मार्वल एंटरटेनमेंट (Marvel Entertainment) ने भारत में अपना लेटेस्ट शो She-Hulk: Attorney at Law को रिलीज कर दिया है. इसे 18 अगस्त गुरुवार से Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है. मार्वल ने भारत में अपनी लोकप्रियता देखते हुए इसे 4 भारतीय भाषाओं में रिलीज किया है. इसके अलावा इसे अंग्रेजी में भी देखा जा सकता है. She-Hulk: Attorney at Law के पहले सीजन में दर्शकों के लिए कुल 9 एपिसोड होंगे, जिन्हें डिज्नी+ हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ देखा जा सकता है. 

कौन है शी हल्क (Who is She Hulk)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्वल के लेटेस्ट शो शी हल्क (She-Hulk: Attorney at Law) की मेन कैरेक्टर जेनिफर वॉल्टर्स एक अटार्नी हैं, जो सुपरहीरोज के मुकदमें लड़ती हैं. इसके साथ ही वह खुद भी एक सुपरहीरो SHE Hulk हैं, जो ब्रूस बैनर/हल्क की चचेरी बहन भी हैं.

 

कहां देख सकते हैं शी हल्क (Where to watch She Hulk)

भारतीय फैंस शी हल्क को Disney+ Hotstar पर 18 अगस्त से देख सकते हैं. यह 12:30 बजे से स्ट्रीम किया जा सकता है. इसे भारतीय दर्शकों के लिए चार भारतीय भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया गया है. इसके अलावा इसे अग्रेंजी में भी देखा जा सकता है. 

शी हल्क कास्ट (She-Hulk: Attorney at Law: Cast)

तातियाना मसलनी (Tatiana Maslany) ने She Hulk का कैरेक्टर प्ले किया है. इसके साथ ही हमेशा की तरह हल्क या ब्रूस बैनर के कैरेक्टर में मार्क रफ्फेलो (Mark Ruffalo) होंगे. सीरीज में जमीला जमील (Jameela Jamil) ने तितानिया (Titania) का कैरेक्टर प्ले किया है और जिंजर गोंजागा ने निक्की रामोस का कैरेक्टर प्ले किया है. She-Hulk: Attorney at Law को कैट कोइरो (Kat Coiro) ने डायरेक्ट किया है और जेसिका गाओ (Jessica Gao) ने इसे मार्वल कॉमिक बुक्स से अडाप्ट किया है.