एक्टर बनने से पहले टेक्सटाइल फैक्ट्री में नौकरी करते थे Satish Kaushik, कॉलेज में अनुपम खेर के थे बैचमेट
Satish Kaushik Biography and facts: फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. सतीश कौशिक को पहचान फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के किरदार से मिली थी. जानिए सतीश कौशिक की जिंदगी के बारे में कुछ अहम बातें.
Satish Kaushik Life, Filmography: एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक का निधन हो गया है. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर सतीश कौशिक की मृत्यु की दुखद खबर शेयर की है. सतीश कौशिक ने साल 1983 में आई फिल्म मासूम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उन्हें पहचान साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के किरदार से मिली थी. अपने करियर में उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया था.
एनएसडी से की थी पढ़ाई
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था. उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली के प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिर पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई की थी. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में सतीश कौशिक और अनुपम खेर बैचमेट थे. पढ़ाई के बाद सतीश कौशिक मुंबई आए और फिल्मों में किस्मत आजमाने लग गए.
टेक्सटाइल फैक्ट्री में नौकरी
सतीश कौशिक को जब काम नहीं मिला तो टेक्सटाइल फैक्ट्री में नौकरी शुरू की. साथ ही नादिरा बब्बर का थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया. कुछ वक्त बाद वह डायरेक्टर शेखर कपूर के असिस्टेंट बन गए. सतीश कौशिक ने कुंदन शाह की फिल्म जाने भी दो यारों के डायलॉग्स लिखे और इसी फिल्म में एक रोल मिला. साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से सतीश कौशिक को पहचान मिली. फिल्म के सेट पर सतीश कौशिक की बोनी कपूर और श्रीदेवी से दोस्ती हो गई थी. उन्होंने फिल्म रूप की रानी, चोरों का राज से डायरेक्शन की शुरुआत की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन फिल्मों को किया डायरेक्ट
सतीश कौशिक ने हम आपके दिल में रहते हैं, मुझे कुछ कहना है, सलमान खान की फिल्म तेरे नाम, ढोल और बधाई हो बधाई जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक से शादी की थी. सतीश कौशिक के बेटे शानू कौशिक का साल 1996 में निधन हो गया था. उस वक्त वह केवल दो साल के थे. साल 2012 में सरोगेसी के जरिए वह बेटी वंशिका के पिता बने थे.