Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि आधी रात को उनके घर में एक चोर ने घुसकर उन पर धारदार चाकू से वार किया है. हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं. घटना के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उन्‍हें भर्ती कराया गया है. फिलहाल अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा है. 

जानिए क्‍या है पूरा मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक ये घटना सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार देर रात में घटी. बीती रात एक अज्ञात व्‍यक्ति उनके घर में घुस आया और नौकरानी से बहस करने लगा. बीच में सैफ अली खान ने हस्‍तक्षेप किया तो दोनों के बीच हाथापाई हुई. इसी बीच उस व्‍यक्ति ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में सैफ अली खान घायल हो गए. उन्‍हें 6 चोटें लगी हैं, जिनमें से दो गहरी हैं. एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है. घटना के बाद उन्हें घायल अवस्था में बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. उनके घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है. उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं. ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली हैं.

लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया. उत्तमानी ने कहा कि सैफ को छह जगह चाकू घोंपे गए हैं जिनमें से दो घाव गहरे हैं. यह रीढ़ के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है. फिलहाल सैफ और एक्ट्रेस करीना कपूर की टीम ने फैंस से धैर्य रखने की अपील की है.