Subrata Roy Biopic: बॉलीवुड में कई खिलाड़ियों, राजनेताओं और फिल्म सितारों की बायोपिक बन चुकी है. वहीं, कई बायोपिक का ऐलान हो चुका है. इसी कड़ी में अब सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय की बायोपिक बड़े पर्दे पर जल्द ही आएगी. फिल्म को द केरला स्टोरी के डायरेक्ट सुदीप्तो सेन डायरेक्ट करने वाले हैं. सहारा समूह के मालिक सुब्रत रॉय के 75वें जन्मदिन के मौके पर इसकी घोषणा की गई है. इसमें सुब्रत रॉय के जीवन के तमाम पहलुओं को दिखाया जाएगा. साथ ही 25 हजार करोड़ रुपए के घोटाले से भी पर्दा उठाया जाएगा.

Subarata Roy Biopic: बायोपिक का टाइटल होगा सहाराश्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सुब्रत रॉय की बायोपिक का टाइटल सहाराश्री होगा. फिल्म को डॉ. जयंतीलाल गड़ा और संदीप सिंह प्रोड्यूस करेंगे. पहली बार दोनों प्रोड्यूसर मिलकर काम कर रहे हैं. एक टॉप एक्टर फिल्म में सुब्रत रॉय का किरदार निभाएगा. इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. ए.आर.रहमान फिल्म का म्यूजिक कंपोज करेंगे. वहीं, गीतकार गुलजार फिल्म के गानों के बोल लिखेंगे. फिल्म का स्क्रीनप्ले ऋषि विरमानी लिखेंगे.

Subarata Roy Biopic: सामने आया फर्स्ट लुक 

सुब्रत रॉय की बायोपिक के ऐलान के साथ मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है. पोस्टर में लीड एक्टर की फोटो नहीं दिखाई है.  एक्टर के हाथ में चेक है, जिसमें लिखा है 'देश के नागरिकों के लिए.' कीमत में 25 हजार करोड़ रुपए लिखा है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में होगी. ये फिल्म महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, कोलकाता और लंदन में शूट होगी. हिंदी के अलावा ये फिल्म बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलायलम भाषा में भी रिलीज होगी.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का जन्म 10 जून 1948 में बिहार के उच्च मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. उन्होंने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी बनाई. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों कंपनियों को निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपए लौटाने के लिए कहे थे. इतनी रकम नहीं चुकाने के मामले में उन्हें तिहाड़ जेल में बंद किया. साल 2016 में उन्हें पैरोल मिल गई और फिलहाल वह जेल से बाहर हैं.