RRKPK Box Office Collection: करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (RRKPK) ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम करना शुरू कर दिया. शुक्रवार को मिले रिस्पॉन्स के बाद फिल्म ने दूसरे दिन कारोबार में इजाफा किया है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी को लोग बॉक्स ऑफिस पर काफी प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के कलेक्शन में दूसरे दिन शनिवार को 44.59 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि देखी गई. उन्होंने बताया कि देश के प्रमुख शहरों दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, हैदराबाद आदि में RRKPK का दबदबा कायम है, जबिक टियर 2 शहरों में भी कलेक्शन में काफी उछाल देखने को मिला है. 

 

कितना हुआ कलेक्शन 

आदर्श ने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 11.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि फिल्म को शनिवार को कुल 16.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसका मतलब है कि फिल्म ने पहले दो दिन में 27.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. आदर्श ने बताया कि इन बेहतरीन रूझानों को देखते हुए पहले वीकेंड में कुल 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. 

पब्लिक ने फिल्म को सराहा

आदर्श ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद से फिल्मों के कलेक्शन में धीमा शुरुआत होने के ग्रोथ के निशान ज्यादातर मामलों में देखने को नहीं मिले हैं. लेकिन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के मामले में दूसरे दिन कारोबार में इजाफा देखने को मिला और रविवार को बुकिंग में भी तेजी है. ऐसा लोगों के रिस्पॉन्स के कारण हुआ, जिससे पता चलता है कि दर्शकों को RRKPK पसंद आ रही है. बड़े शहरों के अलावा टियर 2 के शहरों में मजबूत रूझान देखने को मिले हैं. वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में काफी सुझार होने की गुंजाइश है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें