Rishi Kapoor Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आज 70वीं एनिवर्सरी है. उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर  ने उन्हें याद किया. नीतू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि को याद करते हुए एक अनदेखी पुरानी तस्वीर शेयर की है.  इस तस्वीर में दिवंगत अभिनेता ने एक गॉगल्स पहना हुआ है, जबकि उनकी पत्नी उनके चेहरे को पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इसे शेयर करते हुए नीतू ने कैप्शन में लिखा ,हैप्पी बर्थडे. इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेटी ने शेयर किया इनोशनल पोस्ट

वहीं, रिद्धिमा कपूर साहनी ने ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है. उनकी तस्वीर पर फूलों का हार चढ़ा हुआ है. रिद्धिमा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “आप की छत्रछाया में हम रहते और प्यार करते हैं. हैप्पी बर्थडे पापा.” उन्होंने अपने कैप्शन में दिल वाला इमोजी भी शामिल किया.रिद्धिमा कपूर साहनी की पोस्ट पर इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों ने दिल वाले इमोजी कमेंट किया.

बचपन में शुरु की थी एक्टिंग

4 दिसंबर 1952 में उनका जन्म हिंदी फिल्मों के स्टार राज कपूर के घर हुआ था. फिल्मी माहौल में पले-बढ़े ऋषि ने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी.  फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में वह चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे. लेकिन बतौर एक्टर उन्होंने साल 1973 में आई फिल्म 'बॉबी' से अपने करियर की शुरुआत की.

शादी में बेहोश हो गए थे नीतू- ऋषि

एक इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर ने शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उनकी शादी में वो और ऋषि कपूर दोनों ही बेहोश हो गए थे. ऋषि कपूर जब घोड़ी पर सवार होने जा रहे थे तो शादी में आए बहुत सारे मेहमानों को देखकर इतना घबरा गए कि उन्हें चक्कर आ गया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें संभाला. वहीं दूसरी तरफ नीतू सिंह भारी भरकम लहंगा संभालते हुए इतना थक गईं कि वो भी बेहोश हो गईं थी.

पैसे देकर खरीदा अवार्ड

अभिनेता ने अपनी बायोग्राफी में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. अपनी बायोग्राफी में ऋषि कपूर ने  लिखा था, 'मैं ये बताते हुए शर्मिंदा हूं कि मैंने वो अवॉर्ड खरीदा था. एक पीआर ने मुझसे कहा था- सर, 30 हजार दे दो, तो मैं ये अवॉर्ड आपको दिलवा दूंगा."एक्टर ने आगे यह भी बताया है कि ये सुनने के बाद उन्होंने बिना सोचे समझे पैसे दे दिए थे, हालांकि इस बात का उन्हें बाद में काफी पछतावा भी हुआ था. क्योंकि उम्मीद जताई जा रही थी कि उस वक्त ये अवॉर्ड अमिताभ बच्चन को जंजीर के लिए मिलेगा, लेकिन ऋषि कपूर बेस्ट एक्टर का खिताब लूट ले गए थे. ऋषि कपूर रविवार को काम नहीं करते थे. रविवार ऋषि कपूर के लिए परिवार का दिन होता था.

कंजूस थे ऋषि कपूर

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बारे में कहा जाता था कि वो कंजूस थे, एक वाक्ये को बताते हुए नीतू ने बताया था कि एक बार न्यूयॉर्क में अपार्टमेंट में वापस लौटते हुए वो सुबह की चाय के लिए दूध की एक बोतल खरीदना चाहती थीं. उस समय करीब आधी रात हो चुकी थी लेकिन चिंटू (ऋषि कपूर) सिर्फ इसलिए दूर की एक दुकान पर गए क्योंकि वहां दूध 30 सेंट सस्ता मिल रहा था.