Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर, सेहत में दिखा थोड़ा सुधार
Raju Srivastava Health Update: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार देखा जा रहा है. हालांकि उन्हें अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है.
Raju Srivastava Health Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत में थोड़ा सुधार आया है. हालांकि, 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद AIIMS में भर्ती हुए राजू श्रीवास्तव को अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है. 58 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन की उसी दिन एंजियोप्लास्टी हुई थी. राजू की हालत में थोड़ा सुधार है और वह ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्ड भी कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार है और वह अपने शरीर के अंगो को थोड़ा हिला सकते हैं.
वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के मैनेजर नयन सोनी ने बताया, "वह आईसीयू में और वेंटिलेटर पर है. डॉक्टरों ने सूचित किया है कि उसे होश में आने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा."
पिछले हफ्ते, श्रीवास्तव के परिवार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था कि उनकी हालत "स्थिर" है और उन्होंने लोगों से "किसी भी अफवाह / फर्जी खबरों को प्रसारित करने पर ध्यान न देने" का अनुरोध किया.
कॉमेडी किंग के रूप में पहचान
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) देश एक मशहूर हास्य कलाकार (Comedy King) के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने कई टेलीविजन शोज में काम किया है. वो पिछल दो दशक से ज्यादा से कॉमेडी में सक्रिय हैं. कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. राजू श्रीवास्तव बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्होंने अपना ये सपना पूरा भी किया. राजू ने अपना करियर स्टेज शोज से शुरू किया था. आज वह कॉमेडी की दुनिया के जानेमाने नाम हैं.
इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
कॉमेडी शो के अलावा राजू (Raju Srivastava Films) कई सारी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इनमें 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'बॉम्बे टू गोवा' और 'आमदनी अठ्ठनी खरचा रुपैया' सहित कई फिल्मों का नाम शामिल है. वह रियलिटी शो 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में भी नजर आए थे.
यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava), जो 1980 के दशक से मनोरंजन उद्योग में सक्रिय हैं, उत्तर प्रदेश में यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं.