Raju Srivastava Health Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को लेकर एक दिल्ली एम्स ने लेटेस्ट अपडेट दिया है. एम्स ने कहा कि उनकी सेहत में सुधार हुआ, लेकिन राजू अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं. डॉक्टरों ने कहा कि गुरुवार सुबह राजू के शरीर में थोड़ी हरकत हुई और आंखों की पुतलियों में भी थोड़ा मूवमेंट देखा गया. राजू के परिवार को इससे उनके होश में आने की उम्मीद हुई है. डॉक्टरों ने राजू का चेकअप किया और कहा कि राजू की हालत में सुधार है. लेकिन ये नहीं कहा जा सकता कि राजू पूरी तरह होश में आ गए हैं. पिछले कई दिनों से उनके शरीर में ज्यादा मूवमेंट नहीं था, हालांकि दवाओं की मदद से राजू का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में है. राजू को गले में नली लगाकर न्यूट्रीशन दिया जा रहा है, किडनी ठीक काम कर रही है. और हार्ट की पंपिंग में सुधार हुआ है.

बेटी ने ट्विटर पर जारी किया बयान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतर श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर लोगों से सिर्फ परिवार और एम्स के बयान पर ही भरोसा करने को कहा है. उन्होंने कहा कि "मेरे पिता राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वह इस समय वेटिंलेटर पर हैं. केवल AIIMS दिल्ली और राजू श्रीवास्तव के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के बयान ही भरोसेमंद और वास्तविक हैं. किसी और की ओर से कोई अन्य समाचार या बयान अविश्वसनीय है."

 

उन्होंने आगे कहा कि एम्स में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है. हम उनके और उनके सभी शुभचिंतकों के आभारी हैं. आप सभी से अनुरोध है कि उनके लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखें.

छोटे भाई ने दिया राजू की सेहत पर अपडेट

इससे पहले राजू (Raju Srivastava) की सेहत पर अपडेट देते हुए उनके छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया था. वीडियो में, उन्होंने कॉमेडियन के स्वास्थ्य की भलाई के लिए प्रशंसकों की प्रार्थना के लिए आभार व्यक्त किया और राजू के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहों का खंडन किया. 

दीपू ने एक वीडियो संदेश में राजू को फाइटर भी कहा, "वह एक फाइटर हैं और जल्द ही लड़ाई जीतकर वापस आएंगे और अपनी कॉमेडी से सभी का मनोरंजन करेंगे."

कॉमेडी किंग के रूप में पहचान

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) देश एक मशहूर हास्य कलाकार (Comedy King) के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने कई टेलीविजन शोज में काम किया है. वो पिछल दो दशक से ज्यादा से कॉमेडी में सक्रिय हैं. कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. राजू श्रीवास्तव बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्होंने अपना ये सपना पूरा भी किया. राजू ने अपना करियर स्टेज शोज से शुरू किया था. आज वह कॉमेडी की दुनिया के जानेमाने नाम हैं.

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर Raju Srivastava

कॉमेडी शो के अलावा राजू (Raju Srivastava Films) कई सारी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इनमें 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'बॉम्बे टू गोवा' और 'आमदनी अठ्ठनी खरचा रुपैया' सहित कई फिल्मों का नाम शामिल है. वह रियलिटी शो 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में भी नजर आए थे.

यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava), जो 1980 के दशक से मनोरंजन उद्योग में सक्रिय हैं, उत्तर प्रदेश में यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं.