दिवंगत साउथ स्टार 'Puneeth Rajkumar' मरणोपरांत 'कर्नाटक रत्न' से होंगे सम्मानित, CM ने किया ऐलान
Puneeth Rajkumar: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्नाटक राज्योत्सव के अवसर पर कन्नड़ फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत 'कर्नाटक रत्न' (Karnataka Ratna) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
Puneeth Rajkumar: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने शुक्रवार को कहा कि 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस 'कनार्टक राज्योत्सव' के अवसर पर, कन्नड़ फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत 'कर्नाटक रत्न' (Karnataka Ratna) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अभिनेता का पिछले साल निधन हो गया था. वह राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने वाले 10वें व्यक्ति होंगे.
बोम्मई ने कहा, "हमने एक नवंबर को पुनीत राजकुमार को कर्नाटक रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है, हम इसकी तैयारी के लिए एक समिति बनाएंगे जिसमें राजकुमार के परिवार के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा, इसे पूरे सम्मान से आयोजित किया जाएगा."
पिछले साल हुआ था अभिनेता का निधन
कन्नड़ सिनेमा का चमकता सितारा माने जाने वाले पुनीत, कन्नड़ अभिनेता डॉ राजकुमार के पांच बच्चों में सबसे छोटे थे. उनका 46 वर्ष की आयु में पिछले साल 29 अक्टूबर को हृदय गति रुकने से निधन हो गया. मुख्यमंत्री ने पिछले साल नवंबर में फिल्म अभिनेता और तकनीशियन संघ के सहयोग से कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) द्वारा पुनीत राजकुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम "पुनीता नमना" में दिवंगत अभिनेता को पुरस्कार देने की घोषणा की थी.
इन्हें मिल चुका है कर्नाटक रत्न
कर्नाटक रत्न से आखिरी बार 2009 में समाज सेवा के लिए डॉ वीरेंद्र हेगड़े को सम्मानित किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि पुनीत के दिवंगत पिता राजकुमार 1992 में कवि कुवेम्पु के साथ कर्नाटक रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले लोगों में शामिल हैं. पुरस्कार से सम्मानित अन्य हस्तियां एस निजलिंगप्पा (राजनीति), सीएनआर राव (विज्ञान), डॉ देवी प्रसाद शेट्टी (चिकित्सा), भीमसेन जोशी (संगीत), शिवकुमार स्वामीजी (समाज सेवा) और डॉ जे जावरेगौड़ा (शिक्षा और साहित्य) हैं.