PS1 का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन दूसरे दिन ₹150 Cr के पार, कमाई में सैफ और ऋतिक की विक्रम वेधा काफी पीछे छूटी
कमाई के मामले में PS1 ने पहले दिन RRR और विक्रम का रिकॉर्ड तोड़ा. RRR ने तमिलनाडु में पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि कमल हासन कि फिल्म विक्रम ने 21.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
सिनेमाघरों में PS1 (Ponniyin Selvan) ने धमाल मचा दिया है. दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम की मल्टीस्टारर फिल्म ने कमाई के मामले में 2022 की सुपरहिट फिल्मों में सबसे आगे वाली कतार में जगह बना ली है. रिलीज के दूसरे दिन तक फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ओपनिंग डे में फिल्म ने 80 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बता दें कि PS1 30 सितंबर को रिलीज हुई है. मेगा बजट की इस फिल्म में चियां विक्रम, कार्ति, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, जयम रवि, शोभिता धुलिपाला और नासर जैसे बड़े एक्टर्स ने काम किया है.
तमिल सिनेमा में PS1 का धमाल
कमाई के मामले में PS1 ने पहले दिन RRR और विक्रम का रिकॉर्ड तोड़ा. RRR ने तमिलनाडु में पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि कमल हासन कि फिल्म विक्रम ने 21.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं PS1 ने 26.95 करोड़ रुपए कमाए. हालांकि, ओपनिंग डे में कमाई में सबसे आगे है अजीत कुमार की फिल्म वलिमई है, जिसनें राज्य में 36.17 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
दूसरा पार्ट अलगे साल होगा रिलीज
दिग्गज फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म PS1 का बजट करीब 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज करने किया जाएगा. पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज हो गया है. दूसरा पार्ट अलगे साल रिलीज होगा. बता दें कि PS1 यानी 'पोन्नियिन सेल्वन' कल्कि कृष्णमूर्ति के नॉवल पर बेस्ड फिल्म का पहला हिस्सा है. दोनों पार्ट में चोल साम्राज्य के उत्थान से लेकर पतन तक की स्टोरी दिखाई जानी है.
कमाई में विक्रम वेधा पीछे छूटी
दक्षिण भारत की यह फिल्म देशभर में रिलीज हुई. इसकी टक्कर शुक्रवार को रिलीज हिंदी फिल्म विक्रम वेधा से हुई. लेकिन दर्शकों को PS1 ज्यादा बेहतर लग रही है. ओपनिंग डे को PS1 ने 36.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं सैफ अली खान और ऋतिक रौशन स्टारर विक्रम वेधा पहले दिन 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई. अच्छे रिव्यू के बावजूद फिल्म ने दूसरे दिन तक 24 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर पाई है.