Krishnam Raju Passes Away: मशहूर तेलुगु स्टार उप्पलपति कृष्णम राजू का आज यानी 11 सितंबर 2022 को सुबह हैदराबाद में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कृष्णम राजू को 'रिबेल स्टार' के नाम से जाना जाता था. कृष्णम राजू गुरु बाहुबली फिल्म के सुपरस्टार प्रभास के चाचा लगते थे. 183 से अधिक फिल्मों में किया काम कृष्णम राजू ने 183 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. अभिनेता के साथ-साथ वह एक सक्रिय राजनीतिज्ञ भी थे. वह प्रोडक्शन बैनर गोपी कृष्णा मूवीज के मालिक थे. इसी साल रिलीज हुई फिल्म राधे श्याम में उनको आखिरी बार देखा गया था. कृष्णम राजू को कई फिल्मफेयर पुरस्कार और नंदी पुरस्कार भी मिला था. थंड्रा पपरायुडु, भक्त कन्नपा, बोब्बिली ब्राह्मण, बावा बावमरीदी, धर्मथमुडु, जीवन तरंगलु कृष्णवेनी और अन्य उनकी प्रसिद्ध फिल्में हैं.  वहीं, अभिनेता के निधन के बाद साउथ सिनेमा के तमाम सितारे और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अमित साह ने दी  श्रद्धांजलि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी कृष्णम राजू को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह जानकर दुख हुआ कि तेलुगू सिनेमा के चहेते सितारे और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू कृष्णम राजू गारू हमें छोड़कर चले गए. उन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय से लाखों दिल जीते और समाज की बेहतरी के लिए काम किया. उनका निधन हमारे तेलुगु सिनेमा में एक गहरा शून्य छोड़ देता है. मेरी संवेदना. तेलुगु सिनेमा से की करियर की शुरुआत कृष्णम राजू के नाम 187 फिल्में हैं. 1966 में, कृष्णम राजू ने फिल्म चिलका गोरिंका से तेलुगु सिनेमा में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. कृष्णम राजू ने सामाजिक, पारिवारिक, रोमांटिक, थ्रिलर फिल्मों से लेकर ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्मों में काम किया है. उनकी हिट फिल्मों में 'अमारा दीपम', 'सीता रामुलु', 'कटकताला रुद्रैया' और कई अन्य शामिल हैं. पॉलिटिक्स में भी आजमाया था हाथ कृष्णम राजू को दो बार आंध्र प्रदेश सरकार के नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. 1986 में उन्होंने 'तंद्रा पपरायुडु' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा उन्हें 2006 में फिल्मफेयर साउथ 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. कृष्णम राजू ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अपना करियर बनाया था. उन्होंने साल 1991 में नरसापुरम से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा.8 साल बाद साल 1999 के चुनावों में उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में इसी सीट से जीत हासिल की. वो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री के रूप में काम करने वाले पहले एक्टर थे.