Adipurush teaser out: अयोध्या में लॉन्च हुआ 'आदिपुरुष' का टीजर, भगवान राम बने प्रभास ने कहा- आ रहा हूँ, अधर्म का विध्वंस करने
टीजर में भगवान राम के किरदार में प्रभास सीता को बचाने लंका जा रहे हैं. उनके साथ भाई लक्ष्मण और वानर सेना है. लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह निभा रहे हैं. टीजर में जबरदस्त विजुअल्स देखा जा सकता है.
बाहुबली फेम और दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर लॉन्च हो गया है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयु किनारे हुए भव्य कार्यक्रम में फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया. कार्यक्रम में प्रभास, कृति सेनन,निर्देशक ओम राउत समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम और कृति सेनस देवी सीता की भूमिका में नजर आने वाले हैं. जबकि रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आएंगे. एक मिनट 46 सेकेंड के टीजर में सभी किरदार बेहद दमदार नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म तानाजी का निर्देशन किया था.
टीजर में दमदार नजर आए सभी किरदार
टीजर में भगवान राम के किरदार में प्रभास सीता को बचाने लंका जा रहे हैं. उनके साथ भाई लक्ष्मण और वानर सेना है. लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह निभा रहे हैं. टीजर में जबरदस्त विजुअल्स देखा जा सकता है. इसकी शुरुआत श्रीराम के पानी में ध्यान करने से होती है. वहीं सैफ अली खान रावण के रूप में बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं. खासकर दशानन के रूप में उनका लुक बेहद डरावना है. दर्शकों को फिल्म के VFX और पौराणिक कथा का यल मेल काफी पसंद आने वाला है. टीजर के मुताबिक फिल्म नए साल पर सिनेमा घरों में आ जाएगी. यानी 12 जनवरी 2023 को फिल्म रिलीज होगी.
भव्य कार्यक्रम में रिलीज हुआ टीजर
मेकर्स ने आदिपुरुष के टीजर लॉन्च के लिए भव्य तैयारी की. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी के बीचो बीच खास पोस्टर लॉन्च किया गया. इस दौरान पानी से 50 फीट का पोस्टर निकलता हुआ ऊपर आया और फिर आदिपुरुष का भव्य अवतार देखने को मिला. फिल्म के टीजर को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया. फिल्म रामायण की कहानियों पर आधारित है. इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं. फिल्म एनलिस्ट के मुताबिक यह मेगा बजट फिल्म है, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है. फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू भाषा में एक साथ हुई है.