Gadar 2 Official Poster Release: साल 2001 में आई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर गदर- एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha) के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है. सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त, 2023 को देशभर में रिलीज होगी. गुरुवार, 26 जनवरी को फिल्म को पोस्टर रिलीज किया गया. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट (Gadar 2 Release Date) से भी पर्दा उठ गया. फिल्म के पोस्टर में सनी देओल सिर पर पगड़ी बांधे और हाथ में हथौड़ा लिए अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. पोस्ट के बैकग्राउंड में भारतीय सेना (Indian Army) के जवान भी नजर आ रहे हैं.

गदर 2 की स्टारकास्ट में सनी देओल के साथ नजर आएंगे ये एक्टर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Studios द्वारा रिलीज किए गए गदर 2 के पोस्टर में हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा भी देखने को मिल रहा है. गदर 2, गदर- एक प्रेम कथा का सिक्वल होगा. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये अभी तक रिलीज हुए सबसे बड़े सिक्वल में से एक होगा. गदर 2 में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे.

बताते चलें कि साल 2001 में आई गदर- एक प्रेम कथा में भी सनी देओल, अमीषा पटेल और फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में थे. हालांकि, उत्कर्ष शर्मा को पहचानना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि साल 2001 वाली फिल्म में उन्होंने करीब 7 साल की उम्र में सनी देओल के बेटे का रोल निभाया था लेकिन अब वे 28 साल के हो गए हैं.

कौन हैं गदर 2 के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स

गदर एक प्रेम कथा को डायरेक्ट करने वाले अनिल शर्मा ही गदर 2 के डायरेक्टर हैं. Zee Studios के साथ अनिल शर्मा प्रोडक्शन्स और एमएम मूविज गदर 2 को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी है, जिन्होंने गदर के पहले पार्ट की भी कहानी लिखी थी. इसके अलावा फिल्म को मिथुन म्यूजिक दे रहे हैं और गाने के लीरिक्स सैयद कादरी के होंगे.