Box office collection: इस वीकेंड सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. इसमें मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन-1 (Ponniyin Selvan-1) और रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) शामिल है. PS I ने अपने ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त कमाई का रिकॉर्ड बनाते हुए 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. वहीं विक्रम वेधा ने भी पहले वीकेंड में करीब 37 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि माना जा रहा है कि फेस्टिव सीजन होने के कारण इन फिल्मों के कलेक्शन में अभी और इजाफा होगा.

PS I ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोन्नियिन सेलवन-1 (Ponniyin Selvan-1) ने सिनेमाघरों में मजबूत पकड़ बना ली है. पहले ही वीकेंड में फिल्म ने कमाई के मामले 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने का यह 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन वर्ल्ड वाइड है. विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा कृष्णन और ऐश्वर्या राय बच्चन के स्टारकास्ट वाली फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसे इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. 

 

2023 में आएगी फिल्म की दूसरी कड़ी

PS 1 कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित है, जो दक्षिण भारत के एक शक्तिशाली राजा अरुल्मोझीवर्मन (Arulmozhivarman) के शुरुआती दिनों की कहानी है, जो महान चोल सम्राट राजराजा चोल बना. फिल्म का पूरा बजट करीब 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसे दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का पहला भाग तो इस शुक्रवार को रिलीज हो गया है, जबकि अगला भाग अगले साल रिलीज किया जाएगा, इसमें चोल साम्राज्य के उत्थान से लेकर पतन तक की स्टोरी दिखाई जानी है. 

संडे को बढ़ी विक्रम वेधा की कमाई

रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के कलेक्शन में भी संडे को उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने रविवार को 13.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ पहले वीकेंड में फिल्म ने कुल 36.94 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

 

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि विक्रम वेधा (Vikram Vedha Box Office Collection) ने शुक्रवार को 10.58 करोड़ रुपये और शनिवार को 12.51 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसी उम्मीद है कि फिल्म को दशहरे की छुट्टियों में और बूस्ट मिलने की उम्मीद है.