मई में OTT पर लगेगा एंटरटेनमेंट का फुल तड़का, रिलीज के लिए तैयार हैं ये धाकड़ फिल्में और वेब सीरीज
May Movie Calendar: मई में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. आइए देखते हैं इसकी पूरी लिस्ट.
May Movie Calendar: मई की शुरुआत हो चुकी है. अप्रैल के आखिरी वीकेंड में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म PS2 ने सिनेमा लवर्स को पार्टी करने का मौका दे दिया है. लेकि अगर आपको भी घर बैठे OTT पर फिल्में देखने का चस्का लग गया है, तो कोई बात नहीं. मई में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इसमें आपको क्राइम, एक्शन, थ्रिलर के साथ-साथ रोमांस और कॉमेडी का भी तड़का मिलेगा. तो फिर देर किस बात की... आइए देखते हैं मई में ओटीटी पर रिलीज होने वाले फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट.
सास बहू और फ्लेमिंगो
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया OTT की दुनिया में अपनी सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो लेकर आ रही हैं. इस वेब सीरीज में उनके साथ ईशा तलवार, राधिका मदान, और अंगीरा धर नजर आएंगी. ये सीरीज 5 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसे होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है.
तू झूठी मैं मक्कार
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. ये फिल्म इसी वीकेंड 5 मई को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. इस फिल्म में मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी हैं.
विक्रम वेधा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऋकित रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा के OTT पर आने का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. आखिर ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर आने जा रही है. इसे आप 8 मई से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. ये फिल्म इसी नाम से आई एक तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है.
कटहल
सान्या मल्होत्रा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म कटहल मई में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को आप 19 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
दहाड़
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर अपनी दबंगई दिखाने वापस आ गई हैं. सोनाक्षी इस बार वेब सीरीज दहाड़ के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर आ रही हैं. ये एक क्राइम ड्रामा है जिसमें सोनाक्षी एक पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में हैं. इसे 12 मई से प्राइम पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:26 PM IST