Oscars 2024 Live Streaming: दुनियाभर में लोग मशहूर ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 (Oscar Awards 2024) का इंतजार कर रहे हैं. ये अवॉर्ड्स दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक हैं. इस अवॉर्ड को कॉमेडियन जिम्मी किमेल होस्ट करने वाले हैं. इससे पहले भी जिम्मी किमेल ने लगातार तीन बार ऑस्कर होस्ट किया था. इस ऑस्कर अवॉर्ड का प्रसारण 10 मार्च 2024 को होगा. कब और कहां देख सकते हैं ऑस्कर अवॉर्ड 2024 (When and Where to watch Oscars 2024 Live Streaming) प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड  2024 (Oscars 2024) को आप भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस अवॉर्ड सेरेमनी का प्रसारण सोमवार की सुबह होगा. वहीं, अमेरिका में रेड कार्पेट इवेंट रविवार रात को होगी. कहां होगा यह खास इवेंट इस ऑस्कर अवॉर्ड 2024 का इवेंट  लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में होगा.  भारतीय दर्शक ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी सोमवार, 11 मार्च को सुबह 4:00 बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने पोस्ट कर दी घोषणा डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) ने अपने एक पोस्ट में इसकी घोषणा की है. पोस्ट के कैप्शन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने लिखा-अपने स्नैक्स लें और सितारों से भरे दिन का आनंद लें! ऑस्कर 2024, 11 मार्च को #DisneyPlusHotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग होगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

'ओपेनहाइमर' ने हासिल किए 13 नॉमिनेशन सभी की निगाहें क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर पर हैं, जो पहले ही कई गोल्डन ग्लोब्स और एसएजी पुरस्कार जीत चुकी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि सिलियन मर्फी अपनी पहली ऑस्कर जीतकर ले जाने में कामयाब होते हैं या नहीं.