National Cinema Day: अगर आपको भी सिनेमाघरों में फिल्में देखने का शौक है, तो आपके लिए खुशखबरी है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने गुरुवार को एलान किया है कि इस साल 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मनाया जाएगा. MAI ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इस दिन फिल्म फैंस देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 प्रति में सिनेमाघरों में फिल्म देख सकेंगे. MAI ने कहा कि PVR, INOX, सिनेपोलिस, मिराज और डिलाइट ने चार हजार से स्क्रीन्स ने नेशनल सिनेमा डे में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है. 

एक साथ मिलकर बनाए सिनेमा का जश्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MAI ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "National Cinema Day के मौके पर सभी उम्र के लोग एक साथ मिलकर एक दिन के लिए सिनेमा का आनंद लेंगे और इस साल बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई फिल्मों का जश्न मनाएंगे."

 

MAI ने आगे कहा कि उन सभी प्रशंसकों को दिल से धन्यवाद, जिन्होंने इस सफलता में योगदान दिया और उन सभी प्रशंसकों को खुला निमंत्रण, जिन्होंने अभी तक सिनेमाघरों का रुख नहीं किया है.

सिर्फ 99 रुपये में देखें फिल्म

एसोसिएशन ने कहा कि रिक्लाइनर और प्रीमियम को छोड़कर फैंस 13 अक्टूबर को किसी भी फिल्म का कोई भी शो सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं. पिछले साल 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया गया था और एक दिन में 65 लाख लोगों ने देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म देखी थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें